- दीप प्रज्वलन के साथ हुई शुरुआत, विद्यार्थियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
कानपुर, 21 नवम्बर 2025।
सेठ मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म इंटर कॉलेज, विष्णुपुरी में आज 32वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक डॉ. कमल किशोर गुप्त एवं अध्यक्ष श्री सुभाषचन्द्र खेड़िया के मुख्य आतिथ्य में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन चंदोला ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कराया।
मशाल प्रज्वलन और भव्य परेड से कार्यक्रम की शुरुआत
खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत मशाल प्रज्वलन के बाद हुई। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने अनुशासित परेड प्रस्तुत कर मुख्य अतिथियों को सलामी दी। विद्यालय प्रबंधक द्वारा सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात 100 मीटर दौड़ के साथ प्रतियोगिताओं का औपचारिक उद्घाटन हुआ।

कई खेलों में विद्यार्थियों ने दिखाया उत्कृष्ट कौशल
प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रमुख खेलों में— 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर रेस, कबड्डी, खो-खो, गोला फेंक, चक्का फेंक, डॉज बॉल, इन सभी में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

शिक्षकों की सक्रिय भूमिका और आयोजन का सफल संचालन
खेलकूद प्रतियोगिताओं का संचालन आचार्य ओम प्रकाश एवं बासुदेव त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य—लक्ष्मीकांत शुक्ला, अरविंद शंकर तिवारी, राजेश कुमार शुक्ला, विष्णु प्रकाश, काकोली मिश्रा सहित सभी आचार्य एवं आचार्याएं उपस्थित रहीं।