केएसएस क्रिकेट टूर्नामेंट की “शुभ” शुरुआत

 

 

  • विन्यास पब्लिक स्कूल द्वारा कानपुर सहोदय स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
  • जयपुरिया, vvip, पदमपत सिंघानिया, मंटोरा और डीपीएस कल्याणपुर ने मारी बाजी

 

 

कानपुर, 20 नवंबर।

बिठूर स्थित विन्यास पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित कानपुर सहोदय स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट (बॉयज़ ज़ोन–A) का शुभारंभ रोमांचक मुकाबलों के साथ हुआ। पहले मैच में एमआर जयपुरिया स्कूल ने नर्चर इंटरनेशनल को 39 रनों से मात दी। जयपुरिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 ओवर में 2 विकेट पर 88 रन बनाए, जिसमें आदित्य सिसोदिया ने 31, आयुष बाजपेई ने 13 और शुभ यादव ने 20 रन का योगदान दिया। जवाब में नर्चर इंटरनेशनल 3 विकेट पर 49 रन ही बना सका। उसकी तरफ से वैभव दीक्षित ने 28 रन बनाए। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए शुभ यादव मैन ऑफ द मैच चुने गए।

VVIP स्कूल की गौरवपूर्ण जीत

दूसरे मुकाबले में VVIP स्कूल ने गौरव इंटरनेशनल को 15 रनों से हराया। VVIP स्कूल ने 6 विकेट पर 74 रन बनाए, जिसमें सूर्यांश सिंह ने 24 और कृष्ण अवस्थी ने 16 रन जोड़े। लक्ष्य का पीछा करते हुए गौरव इंटरनेशनल 59 रन ही बना सका। उसके लिए आदित्य सिंह ने 24 रन बनाए, जबकि गेंदबाज़ी में दो विकेट लेकर कृष्ण दूबे मैन ऑफ द मैच बने।

सिंघानिया की आसान जीत

तीसरे मैच में सर पदमपत सिंघानिया स्कूल ने गुरु नानक स्कूल को 9 विकेट से हराया। गुरु नानक स्कूल ने 4 विकेट पर 45 रन बनाए, जिसके जवाब में सिंघानिया ने एक विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। गेंदबाज़ अद्वय शुक्ला ने 3 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने।

मंटोरा का चला मैजिक

चौथे मुकाबले में मंटोरा पब्लिक स्कूल ने नारायणा एजुकेशन पर 62 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। मंटोरा ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 ओवर में 3 विकेट पर 103 रन बनाए। आयुष ने 26 रन, जबकि अथर्व दीक्षित और मयंक सिंह ने 24-24 रन बनाए। नारायणा की टीम जवाब में 41 रन पर सिमट गई। गेंदबाज़ी में आर्यन और गोविंद ने 3-3 और आयुष यादव ने 2 विकेट चटकाए। आयुष को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

DPS कल्याणपुर की जीत में अश्मित चमके

दिन के अंतिम मैच में DPS कल्याणपुर ने स्कॉलर मिशन स्कूल को 37 रन से हराया। डीपीएस कल्याणपुर ने 8 ओवर में 1 विकेट पर 86 रन बनाए, जिसमें अस्मित ने 32 और शाश्वत ने 29 रन जोड़े। स्कॉलर मिशन की टीम 49 रन ही बना सकी। बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए अस्मित को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Leave a Comment