- वूमेन्स टैलेंट हंट क्रिकेट प्रतियोगिता में KCA ग्रीन एकादश को 47 रनों से हराया
कानपुर, 19 नवम्बर।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित वूमेन्स टैलेंट हंट क्रिकेट प्रतियोगिता में आज राहुल सप्रू मैदान पर खेले गए मुकाबले में KCA पिंक एकादश ने बबीता यादव और नेहा वर्मा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत KCA ग्रीन एकादश को 47 रनों से मात देकर जोरदार जीत हासिल की।
बबीता यादव का तूफ़ानी 99, नेहा का शानदार 50
KCA पिंक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवरों में 3 विकेट पर 187 रन बनाए। बबीता यादव ने 99 रनों की धमाकेदार पारी खेली और शतक से बस 1 रन दूर रह गईं। नेहा वर्मा ने 50 रन बनाकर पारी को मजबूती दी। अंशिका तिवारी ने 34 रन देकर 1 विकेट और नंदनी सिंह ने 36 रन देकर 1 विकेट लिया।
ग्रीन टीम की बल्लेबाज़ी लड़खड़ाई
लक्ष्य का पीछा करते हुए KCA ग्रीन एकादश 35 ओवरों में 7 विकेट पर 140 रन ही बना सकी। भावी सिंह पटेल – 30 रन, शिवानी सिंह – 23 रन, नंदनी सिंह – 22* रन (नाबाद) बनाए। KCA पिंक की ओर से अनुपम राजपूत ने 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि दिव्यांशी आर्या ने 19 रन पर 1 विकेट हासिल किया।