- 21वीं नेशनल मास्टर तैराकी चैम्पियनशिप 2025 में दम दिखाएंगे कानपुर के 6 खिलाड़ी
कानपुर, 19 नवंबर।
21वीं नेशनल मास्टर तैराकी प्रतियोगिता 2025 का आयोजन 21 से 23 नवंबर तक हैदराबाद में किया जाएगा, जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम भी दमखम दिखाने के लिए पूरी तैयारी के साथ शामिल हो रही है। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कानपुर से 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिनमें सबसे प्रमुख नाम प्रकाश अवस्थी का है, जो 70 से 74 आयु वर्ग में कानपुर का मजबूत प्रतिनिधित्व करेंगे। उनकी वर्षों की मेहनत, आत्मअनुशासन और शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए वह प्रतियोगिता में टीम का प्रमुख चेहरा होंगे।
कानपुर के अन्य खिलाड़ियों का चयन
प्रकाश अवस्थी के साथ कानपुर से जिन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है, वे इस प्रकार हैं—
डॉ. अतुल वर्मन – 85–89 आयु वर्ग
आर.के. कमल – 65–69 आयु वर्ग
रामकुमार गुप्ता – 50–54 आयु वर्ग
अमित यादव – 50–54 आयु वर्ग
विनायक तिवारी – 30–34 आयु वर्ग
इन सभी खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन, फिटनेस और तकनीकी दक्षता के आधार पर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है।
55 सदस्यीय यूपी टीम में पूरे प्रदेश का प्रतिनिधित्व
राज्य की 55 सदस्यीय टीम में कानपुर के अलावा लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, कुशीनगर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, आगरा, ललितपुर, अयोध्या, गाजीपुर, महाराजगंज, बरेली, सहारनपुर, मेरठ, शामली, बागपत और यूपी पुलिस के खिलाड़ी भी शामिल हैं। यह टीम उत्तर प्रदेश की विविधता और खेल प्रतिभा का मजबूत प्रतिबिंब है।
हैदराबाद के लिए टीम रवाना
उत्तर प्रदेश की पूरी टीम बुधवार को हैदराबाद के लिए रवाना हो गई। कोचों और अधिकारियों ने विश्वास जताया है कि टीम इस बार शानदार प्रदर्शन करेगी और कई पदक लेकर लौटेगी।