राष्ट्रीय ट्रैक साइक्लिंग चैम्पियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा

 

 

 

 

 

 

19 से 23 दिसंबर 2025 तक रुद्रपुर, उत्तराखंड में होगी चैम्पियनशिप

• कई जिलों के 45 से अधिक साइकिलिस्टों ने ट्रायल में लिया था हिस्सा

• विभिन्न आयु वर्गों में चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी

 

 

कानपुर, 18 नवंबर 2025।

रूद्रपुर, उत्तराखण्ड में 19 से 23 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय ट्रैक साइक्लिंग चैम्पियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की ट्रैक साइक्लिंग टीम की घोषणा कर दी गई है। इसके लिए ट्रायल 16.11.2025 को गंगा सिटी, एंट्री गेट नं. 02, जनाव में सम्पन्न हुआ।

इस ट्रायल में कानपुर, चंदौली, आगरा, प्रदेश पुलिस, मुरादाबाद, अयोध्या, मिर्जापुर, सीतापुर सहित कई जिलों के लगभग 45 साइकिलिस्ट/अधिकारी शामिल हुए।

उद्घाटन उत्तर प्रदेश ताइकाण्डो एवं कानपुर ओलंपिक संघ के महासचिव श्री रजत आदित्य दीक्षित ने फ्लैग ऑफ कर किया। इससे पहले उनका स्वागत श्री आर.के. गुप्ता द्वारा बुके व शॉल पहनाकर किया गया।

खेलकूद निदेशालय लखनऊ द्वारा नियुक्त तकनीकी अधिकारियों—श्री मुकेश सब्बरवाल (जिला खेल अधिकारी उन्नाव), नवीन अहमद, ब्रजेश शुक्ला, मनोज कुमार, जितेन्द्र कुमार, पारस नाथ (कानपुर) व खुर्शीद अली (मुरादाबाद)—ने ट्रायल को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया।

चयनित खिलाड़ियों की सूची

सीनियर पुरुष वर्ग (19 वर्ष से अधिक)

1. मनीष (सर्विस)

2. वीरेश कुमार (यूपीपी)

3. सुमित गुर्जर (आगरा)

4. सैय्यद मरदान अली (मुरादाबाद)

5. अविनाश कुमार (कानपुर)

6. सोहरत खान (कानपुर)

जूनियर बॉयज़ (जन्म वर्ष 2007–2008)

1. सैयद खालिद बागी (मुरादाबाद)

सब-जूनियर बॉयज़ (जन्म वर्ष 2009–2010)

1. सूर्य कुमार गुप्ता (मिर्जापुर)

2. आकाश यादव (अयोध्या)

3. आशु मौर्या (अयोध्या)

यूथ बॉयज़ (जन्म वर्ष 2011–2013)

1. सैय्यद मोहम्मद हसन (मुरादाबाद)

सीनियर महिला वर्ग (19 वर्ष एवं अधिक)

1. आकांक्षा वर्मा (अयोध्या)

सब-जूनियर गर्ल्स (2009–2010)

1. प्रतिष्ठा दीक्षित (सीतापुर)

टीम स्टाफ

मैनेजर: ब्रजेश शुक्ला (कानपुर)

कोच: खुर्शीद अली (मुरादाबाद)

नाडा गाइडलाइन का कड़ाई से पालन आवश्यक

सभी खिलाड़ियों को NADA (नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी) द्वारा प्रतिबंधित दवाओं के सेवन से बचने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लंघन करने पर खिलाड़ियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टिंग निर्देश

सभी चयनित खिलाड़ी 17 दिसंबर 2025 (शाम तक) रुद्रपुर, उत्तराखंड में टीम मैनेजर को रिपोर्ट करें।

आरके गुप्ता तकनीकी अधिकारी नियुक्त

साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, नई दिल्ली ने उत्तर प्रदेश साइकलिंग एसोसिएशन के महासचिव श्री आर.के. गुप्ता को इस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया है।

Leave a Comment