अदिति ने बढ़ाया शहर का मान, अखिल भारतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीता ब्रॉन्ज मेडल

 

 

 

 

  • 36वीं अखिल भारतीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में अदिति मिश्र की शानदार उपलब्धि

 

कानपुर, 18 नवंबर।

विद्या भारती द्वारा दिल्ली में आयोजित 36वीं अखिल भारतीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में कानपुर की प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ी अदिति मिश्र ने बालिका अंडर-19 वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर शहर का गौरव बढ़ाया। देशभर के चुनिंदा खिलाड़ियों के बीच हुए इस मुकाबले में अदिति ने अपने शानदार खेल और बेहतरीन तकनीक से सभी को प्रभावित किया।

विद्यालय व कोच ने दी बधाई

 

अदिति, जयनारायण विद्या मंदिर की मेधावी छात्रा हैं। उनकी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार त्रिपाठी, खेल शिक्षक आशुतोष सत्यम झा ने अदिति को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

अनुज कुमार गौतम से ले रही हैं प्रोफेशनल प्रशिक्षण

अदिति वर्तमान में कानपुर विद्या मंदिर स्थित बैडमिंटन अकादमी में कोच अनुज कुमार गौतम के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। उनकी मेहनत, लगन और नियमित अभ्यास ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर यह सफलता दिलाई है।

Leave a Comment