- 247 प्रतिभागियों के बीच रोमांचक कराटे प्रतियोगिता सम्पन्न
कानपुर, 18 नवम्बर।
कानपुर मार्शल आर्ट्स अकादमी की ओर से मंगलवार को Carver Public School, आवास विकास–3, कल्याणपुर में 6th Inter District Karate Championship का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 17 टीमों के कुल 247 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया।
शीर्ष तीन टीमों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
प्रतियोगिता में बेहतरीन कौशल दिखाते हुए विभिन्न स्कूलों ने शानदार प्रदर्शन किया।
1st Position: Oxford School — 21 Medals के साथ
2nd Position: UC Memorial School — 16 Medals के साथ
3rd Position: Rising Star School — 9 Medals के साथ
इन टीमों ने अपने अनुशासन, दक्षता और खेल भावना से सभी का मन जीता।
मुख्य अतिथियों ने बढ़ाया कार्यक्रम का गौरव
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रेणु वर्मा, रुचि वर्मा, हीरेन परमार समेत इन सभी अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन की सराहना की।
अकादमी के महासचिव राज गुप्ता और अध्यक्ष भावना श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में आत्मरक्षा, अनुशासन और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है।उन्होंने सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।