स्व. अरूण अवस्थी T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा शुभारंभ

 

 

 

  • A डिविजन की प्ले​ट ग्रुप टीमें होंगी आमने–सामने, उद्घाटन मुकाबला BCA बनाम SPSSA के बीच

 

कानपुर, 17 नवम्बर।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध काउण्टी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित प्रथम स्वर्गीय अरूण अवस्थी T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज़ आज से कानपुर साउथ मैदान में होने जा रहा है। प्रतियोगिता में संघ से पंजीकृत A डिविजन की प्लेट ग्रुप की कुल आठ टीमें प्रतिभाग करेंगी।

A डिविजन प्लेट ग्रुप की टीमें मैदान में उतरेंगी

प्रतियोगिता में BCA, SPSSA, Riders, Kherapati, YMCC, National Youth, Wanders और South Gymkhana की टीमें प्रतिभाग करेगी। सभी टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।

उद्घाटन मैच : BCA बनाम SPSSA

पहला मुकाबला बीसीए (BCA) और एसपीएसएसए (SPSSA) के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

आयोजन सचिव ने दी जानकारी

आयोजन सचिव राहुल सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट को बढ़ावा देना है।

Leave a Comment