- शहर के विख्यात स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपिस्ट ने फेलोशिप इन फैशियो–काइनेटिक थैरेपी (FFKT) सफलतापूर्वक पूर्ण की
कानपुर, 16 नवंबर।
शहर के प्रसिद्ध स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपिस्ट स्टेनली ब्राउन ने बताया कि स्थानीय फिजियोथेरेपी प्रोफेशनल ने अपनी क्लिनिकल क्षमता को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाते हुए फेलोशिप इन फैशियो–काइनेटिक थैरेपी (FFKT) सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली है। यह फेलोशिप SBS यूनिवर्सिटी, देहरादून के सहयोग से आयोजित होती है और फिजियोथेरेपी जगत में अत्यंत प्रतिष्ठित मानी जाती है।
उन्नत तकनीकों में महारत—क्लिनिकल कौशल में हुआ विस्तार
स्टेनली ब्राउन के अनुसार, यह फेलोशिप आधुनिक फिजियोथेरेपी में उपयोग होने वाली उन्नत Fascial Techniques पर आधारित है। इसमें प्रशिक्षार्थी ने क्रेनियल–सेक्रल थेरेपी, विसरल ऑस्टिओपैथी, मायोफेशियल रिलीज़, ड्राई नीडलिंग, टेपिंग, Instrument-Assisted Techniques, Fascial Decompression और Myokinetic Fascial Needling जैसी अत्याधुनिक प्रक्रियाओं का गहन अभ्यास प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि इन तकनीकों की मदद से अब मरीजों के दर्द, Dysfunction और Chronic Issues को और अधिक सटीक, तेज़ और दीर्घकालिक परिणामों के साथ उपचारित किया जा सकेगा।
40+ क्लिनिकल कंडीशन्स पर विशेषज्ञता का विकास
स्टेनली ब्राउन ने बताया कि फेलोशिप में विभिन्न क्लिनिकल प्रोटोकॉल्स पर आधारित प्रशिक्षण दिया गया। इसमें शामिल हैं:
पैर की समस्याएँ: Plantar Fasciitis, Fat Pad Syndrome, Metatarsalgia
निचला अंग: Meniscus Issues, Medial Knee Degeneration, Osteitis Pubis
स्पाइन व पेल्विस: Scoliosis, Spondylosis, Cervicogenic Headache, TMJ Dysfunction
ऊपरी अंग: Frozen Shoulder, Impingement, Tennis Elbow, Carpal Tunnel Syndrome
उन्होंने कहा कि इतनी विविध कंडीशन्स पर विशेषज्ञता हासिल करना किसी भी फिजियोथेरेपिस्ट के क्लिनिकल करियर के लिए एक बड़ा कदम होता है।
गुरुओं के प्रति आभार—शिक्षण ने दिया नया दृष्टिकोण
इस उपलब्धि को लेकर प्रशिक्षार्थी ने अपने गुरुओं डॉ. मनीष अरोड़ा, डॉ. नर्केश अरगुनन और डॉ. अरुणमोझी रंगनाथन के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके मार्गदर्शन ने उपचार कौशल में नई गहराई जोड़ी है।
स्टेनली ब्राउन ने भी इन प्रशिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका प्रशिक्षण युवाओं को साक्ष्य-आधारित फिजियोथेरेपी के नए आयामों से परिचित कराता है।
खेल जगत और आम मरीजों को मिलेगा लाभ
स्टेनली ब्राउन के अनुसार, इस फेलोशिप से प्राप्त उन्नत कौशल का लाभ खिलाड़ियों के साथ-साथ आम मरीजों को भी मिलेगा। इससे स्पोर्ट्स इंजरी, मांसपेशीय दर्द, पोस्टुरल समस्याएँ और न्यूरोमस्कुलर Disorders का इलाज और अधिक सटीकता और दक्षता से संभव होगा। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत विकास है, बल्कि शहर के हेल्थकेयर इकोसिस्टम के लिए भी गर्व की बात है।