- वूमेन्स टैलेंट हंट क्रिकेट प्रतियोगिता की धमाकेदार शुरुआत, के०सी०ए० येलो एकादश को 75 रनों से हराया
कानपुर, 11 नवम्बर।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) द्वारा आयोजित वूमेन्स टैलेंट हंट क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत धमाकेदार रही।
पहले ही दिन खेले गए मुकाबले में के०सी०ए० पिंक एकादश ने के०सी०ए० येलो एकादश को 75 रनों से पराजित कर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया।
बबीता यादव का शतक बना जीत की नींव
राहुल सप्पू मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में के०सी०ए० पिंक एकादश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 35 ओवर में 6 विकेट पर 181 रन बनाए। टीम की ओर से बबीता यादव ने शानदार 120 रनों की शतकीय पारी खेली, जबकि नेहा वर्मा ने 16 रन और सोती ठाकुर ने 26 रन जोड़े।
के०सी०ए० येलो एकादश की ओर से प्रीति हजारिया (29 रन पर 2 विकेट) और आराध्या सिंह (27 रन पर 1 विकेट) ने अच्छी गेंदबाज़ी की।
ईशा पाण्डे और अनुपम राजपूत की घातक गेंदबाज़ी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी के०सी०ए० येलो एकादश की टीम 28.4 ओवर में 106 रन पर ऑलआउट हो गई।
टीम की ओर से शिवी सिंह (20 रन), अर्पूवा सिंह (12 रन) और शिवांगी गुप्ता (12 रन) ने कुछ प्रयास किए, मगर पिंक टीम की गेंदबाज़ी के सामने टिक नहीं सकीं।
ईशा पाण्डे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि अनुपम राजपूत ने 13 रन पर 3 विकेट झटके।
दिव्यांशी आर्या ने भी 1 विकेट लेकर जीत में योगदान दिया।
के०सी०ए० पिंक एकादश की 75 रनों से जीत
शानदार बल्लेबाज़ी और घातक गेंदबाज़ी के दम पर के०सी०ए० पिंक एकादश ने के०सी०ए० येलो एकादश को 75 रनों से मात दी। मैच के बाद कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कौशल कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और बताया कि प्रतियोगिता में पिंक, येलो, ब्लू, रेड, ऑरेंज और ग्रीन एकादश टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।