- 3rd अजय शर्मा मेमोरियल T20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26
कानपुर, 13 नवंबर।
कानपुर साउथ ग्राउंड पर खेले गए 3rd अजय शर्मा मेमोरियल T20 क्रिकेट टूर्नामेंट (धन्वंतरि ट्रॉफी 2025-26) के रोमांचक मुकाबले में के.डी.एम.ए. (KDMA) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आदर्श क्लब को 17 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टीम ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी और सटीक गेंदबाज़ी के दम पर जीत दर्ज की।
प्रथम, माही और मृदुल की तिकड़ी ने संभाली पारी
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए के.डी.एम.ए. ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 147 रन बनाए।
टीम के प्रमुख स्कोरर रहे —
प्रथम मिश्रा – 47 रन (29 गेंदों में 2 चौके, 5 छक्के)
माही कटियार – 36 रन (27 गेंदों में 4 चौके, 1 छक्का)
मृदुल सचान – 36 रन का शानदार योगदान
आदर्श क्लब की ओर से देवेश तिवारी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि रविंद्र कुमार ने 2 विकेट अपने नाम किए।
लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहा आदर्श क्लब
जवाब में आदर्श क्लब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन ही बना सकी। टीम की ओर से मृदुल सचान (36 रन) और हिमांशु राय (24 रन) ने संघर्ष किया, लेकिन के.डी.एम.ए. के गेंदबाज़ों ने उम्दा प्रदर्शन कर टीम को रोक दिया।
के.डी.एम.ए. की ओर से माधव गुप्ता ने कमाल दिखाते हुए 4 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि अंकित राजपूत ने 2 विकेट लेकर जीत सुनिश्चित की।
के.डी.एम.ए., खिताब की ओर बढ़ा एक कदम
इस जीत के साथ के.डी.एम.ए. ने धन्वंतरि ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है और अब टीम खिताब की दौड़ में एक कदम और आगे बढ़ चुकी है। मैच का आयोजन कानपुर साउथ अकादमी के तत्वावधान में किया गया। सुनील यादव और पी.एस. नेगी ने अंपायर की भूमिका निभाई, जबकि राजेश सिंह ने स्कोरिंग की जिम्मेदारी संभाली।