कानपुर, 13 नवंबर।
कानपुर के डीपीएस कल्याणपुर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी शार्दुल खत्री और कंदर्प खत्री ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा से प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। दोनों खिलाड़ियों का चयन उत्तर प्रदेश टीम में हुआ है, जो आगामी नेशनल सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप (13 से 16 दिसंबर, भागलपुर, बिहार) में हिस्सा लेगी।
बरेली चैंपियनशिप में चमके शार्दुल और कंदर्प
बरेली के स्पोर्ट्स स्टेडियम में 24 से 26 अक्टूबर तक आयोजित योनेक्स सनराइज यूपी स्टेट सब जूनियर अंडर-13 बैडमिंटन चैंपियनशिप में शार्दुल खत्री ने सिंगल्स वर्ग में खिताब जीता, जबकि डबल्स वर्ग में शार्दुल और कंदर्प खत्री की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का स्थान प्राप्त किया।इससे पहले भी शार्दुल ने गाजियाबाद और अयोध्या में आयोजित स्टेट रैंकिंग टूर्नामेंट्स में विजेता रहकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।
विद्यालय और एसोसिएशन ने दी बधाई
दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धि पर विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. रिचा प्रकाश ने हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों — सेक्रेटरी डी.पी. सिंह, प्रेसिडेंट डॉ. ए.के. अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट महीप सक्सेना, एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी सौरभ श्रीवास्तव एवं आशुतोष सत्यम झा — ने दोनों खिलाड़ियों एवं उनके कोच राहुल शुक्ला को बधाई दी और नेशनल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
नेशनल चैंपियनशिप में दिखेगा कानपुर का दम
अब दोनों खिलाड़ी भागलपुर (बिहार) में होने वाली नेशनल सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में यूपी की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे। कानपुर के लिए यह गौरव का क्षण है कि डीपीएस कल्याणपुर के खिलाड़ी लगातार स्टेट से नेशनल लेवल तक अपनी पहचान बना रहे हैं।