- महिला क्रिकेट विश्वकप विजय पर तैयार हुई विशेष स्मारिका
कानपुर, 12 नवंबर।
2 नवम्बर 2025 का दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया। ठीक आधी रात को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार विश्वकप जीतकर इतिहास रच दिया। इस अभूतपूर्व उपलब्धि को समर्पित एक विशेष बुकलेट (booklet) तैयार की गई है, जो भारतीय क्रिकेट के गौरवशाली क्षणों को दर्शाती है।
डॉ. वशिष्ठ और रहाना ने की बुकलेट की तैयारी
इस बुकलेट को केरल के क्रिकेट इतिहासकार डॉ. वशिष्ठ और उनकी पूर्व छात्रा रहाना ने मिलकर तैयार किया है। इसमें विश्वकप में भारत की जीत से जुड़ी विस्तृत जानकारी के साथ-साथ टीम की स्टार खिलाड़ियों के प्रदर्शन का भी सुंदर वर्णन किया गया है।
‘Cricket for National Integration’ का संदेश
बुकलेट का उद्देश्य ‘Cricket for National Integration’ यानी राष्ट्र एकता के लिए क्रिकेट के संदेश को फैलाना है। इसमें खेल को केवल प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि राष्ट्रीय एकता और सामूहिक भावना का प्रतीक बताया गया है।