उत्तर प्रदेश स्पेशल ओलंपिक फुटबॉल टीम के कोच बने सत्येंद्र सिंह यादव

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • कोलकाता में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में संभालेंगे कोच की जिम्मेदारी
  • साल्ट लेक स्टेडियम, कोलकाता में होगा राष्ट्रीय फुटबॉल आयोजन

 

कानपुर, 12 नवंबर। 

स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा आयोजित राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 17 नवंबर से 21 नवंबर 2025 तक साल्ट लेक स्टेडियम, कोलकाता में किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर की टीमें भाग लेंगी, जिनके बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

उत्तर प्रदेश टीम के कोच बने सत्येंद्र सिंह यादव

कानपुर के सत्येंद्र सिंह यादव को उत्तर प्रदेश स्पेशल ओलंपिक फुटबॉल टीम का कोच नियुक्त किया गया है। वे 16 नवंबर को टीम के साथ कानपुर से रवाना होंगे। सत्येंद्र यादव इससे पूर्व भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कोच की भूमिका निभा चुके हैं और उनकी कोचिंग में टीम ने कई बार विजय हासिल की है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दिलाई सफलता

साल 2024 में उनके प्रशिक्षण में एक खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। सत्येंद्र यादव की मेहनत, लगन और समर्पण को देखते हुए उन्हें इस बार कोलकाता में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया है।

बधाई और शुभकामनाओं की झड़ी

कोच के रूप में नियुक्ति पर कानपुर कैंटोनमेंट बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री स्टीफन पी. डी., संयुक्त अधिशासी अधिकारी एवं निर्वाचित उपाध्यक्ष श्री लखनलाल, उम्र स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती शिखा अग्रवाल और सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट सुब्रतो भद्र ने सत्येंद्र यादव को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment