स्थापना दिवस के साथ जंबूरी की तैयारी तेज़

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • भारत स्काउट और गाइड की 75वीं वर्षगांठ पर डायमंड जुबिली जंबूरी का होगा भव्य आयोजन

कानपुर, 12 नवम्बर 2025।

भारत स्काउट और गाइड अपनी स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक भव्य आयोजन की तैयारी में जुटा है। यह आयोजन न केवल डायमंड जुबिली जंबूरी, बल्कि 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी भी होगा, जो स्काउटिंग के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। इस भव्य जंबूरी में देश-विदेश से लगभग 30,000 स्काउट–गाइड विद्यार्थी और 5,000 अधिकारी, निर्णायक एवं यूनिट लीडर भाग लेंगे।

डॉ. प्रभात कुमार के निर्देशन में तैयारियां जोरों पर
प्रादेशिक मुख्यायुक्त एवं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार के निर्देशन में इस आयोजन की तैयारियां पूरे जोश और समर्पण के साथ जारी हैं।
कानपुर नगर में भी जंबूरी की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है।

जिला सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि स्काउट भवन, बृजेंद्र स्वरूप पार्क में 175 बच्चों और 20 स्काउट गाइड प्रभारियों को
मार्च पास्ट, कैंप फायर, गेट निर्माण, पायनियरिंग, फूड प्लाज़ा, फोक डांस, रंगोली, एक जिला–एक उत्पाद और कानपुर की प्रसिद्ध वस्तुओं के प्रदर्शन की तैयारियों के बारे में प्रशिक्षित किया गया।

बच्चों में उत्साह और सीखने की ललक
विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों ने प्रशिक्षण सत्रों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और जंबूरी की तैयारियों में अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला मुख्यायुक्त दीक्षा जैन ने कहा कि 61 वर्ष बाद राष्ट्रीय जंबूरी का उत्तर प्रदेश में होना हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि कानपुर के बच्चे इस आयोजन से नई प्रेरणा और अनुभव लेकर लौटेंगे, जिन्हें वे अपने विद्यालयों में साझा करेंगे।

तैयारियों में जुटी टीम ने संभाली जिम्मेदारी
तैयारी में प्रमुख रूप से मयंक शर्मा, डॉ. स्मित तिवारी, सर्वेश तिवारी, डॉ. संतोष अरोड़ा, शारदा भाटिया, नीता त्रिपाठी, कौशल राय, प्रीती तिवारी, राम जतन वर्मा, डॉ. दिशा दुबे, ऋषिका मिश्रा, बंशी धर, सभा शंकर द्विवेदी, शिव शंकर तिवारी, ज्योति यादव, अवंतिका कीर्ति, सृष्टि श्रीवास्तव, कोमल सिंह, राकेश पांडे, जय कुमार, रविन्द्र यादव, ललित दुबे सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment