डीपीएस बर्रा में तीरंदाजी के तीरों से गूंजा आसमान, 21 विद्यालयों के छात्रों ने दिखाया निशाना साधने का कौशल

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

 

 

  • दिल्ली पब्लिक स्कूल, बर्रा में हुआ अंतरविद्यालयी तीरंदाजी प्रतियोगिता – 2025 का भव्य आयोजन
  • डीपीएस बर्रा और डीपीएस किदवई नगर ने क्रमशः बालिका और बालक वर्ग में मारी बाजी

 

कानपुर, 12 नवम्बर 2025।

खेलों की महत्ता और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल देते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल, बर्रा में आज अंतरविद्यालयी तीरंदाजी प्रतियोगिता – 2025 का भव्य आयोजन हुआ।

विद्यालय के सुसज्जित प्रांगण में आयोजित इस प्रतियोगिता में कानपुर के 21 प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मुख्य अतिथि ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी (एसडीएम) श्री अनुभव सिंह एवं विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय बाजपेई ने प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

मुख्य अतिथि श्री सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “खेल न केवल शारीरिक स्फूर्ति प्रदान करते हैं बल्कि आत्मविश्वास और अनुशासन भी विकसित करते हैं।”

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती जयंती मित्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि “डीपीएस बर्रा सदैव शिक्षा और खेल, दोनों क्षेत्रों में विद्यार्थियों को समान अवसर प्रदान करने के लिए तत्पर है।”

21 विद्यालयों के बीच दिखा रोमांचक मुकाबला

प्रतियोगिता में स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल, जी.डी. गोयंका, मंटोरा पब्लिक स्कूल, डीपीएस आज़ाद नगर, डीपीएस सर्वोदय नगर, सुपर इंटरनेशनल, दुर्गा प्रसाद पब्लिक स्कूल, यूपी किराना बालिका स्कूल एवं माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल समेत कई प्रमुख विद्यालयों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

परिणाम इस प्रकार रहे —

बालिका वर्ग:

🥇 प्रथम स्थान: दिल्ली पब्लिक स्कूल, बर्रा

🥈 प्रथम उपविजेता: विजडम वुड पब्लिक स्कूल

🥉 द्वितीय उपविजेता: एलेन हाउस रूम

बालक वर्ग:

🥇 प्रथम स्थान: दिल्ली पब्लिक स्कूल, किदवई नगर

🥈 प्रथम उपविजेता: साउथ सिटी पब्लिक स्कूल

🥉 द्वितीय उपविजेता: गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल

विजेताओं को मिला सम्मान, खिलाड़ियों में दिखा गजब का उत्साह

पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में तीरंदाजी संघ के वैभव गौड़, प्रभात कुमार, उज्जवल मिश्रा, दिनेश कुमार, अनुराग प्रजापति, दीपक कुमार तथा मौसमी साहू सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

प्रधानाचार्या श्रीमती जयंती मित्रा ने सभी अतिथियों, निर्णायकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Leave a Comment