प्रथम जिला स्तरीय इंटर स्कूल तीरंदाजी प्रतियोगिता संपन्न — के.पी.वाई. और सनशाइन स्कूल बने विजेता

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • डॉ. वीरेंद्र स्वरूप श्याम नगर और एम.आर. जयपुरिया नारामऊ स्कूल उपविजेता रहे

 

कानपुर, 11 नवंबर।

जिला तीरंदाजी संघ, कानपुर नगर के तत्वाधान में यूथ आर्चरी अकादमी, कानपुर नगर में आज दिनांक 11 नवम्बर 2025 को प्रथम जिला स्तरीय इंटर स्कूल तीरंदाजी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में तीरंदाजी खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाना और नई प्रतिभाओं को आगे लाना रहा। बालक वर्ग में के.पी.वाई. जन सहयोगी स्कूल और बालिका वर्ग में सनशाइन स्कूल ने बाज़ी मारी।

बालक वर्ग में
🥇 प्रथम स्थान – के.पी.वाई. जन सहयोगी स्कूल
🥈 द्वितीय स्थान – डॉ. वीरेंद्र स्वरूप श्याम नगर
🥉 तृतीय स्थान – डी.पी.एस. कल्याणपुर

बालिका वर्ग में
🥇 प्रथम स्थान – सनशाइन पब्लिक स्कूल
🥈 द्वितीय स्थान – सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, नारा मौली
🥉 तृतीय स्थान – दुर्गा प्रसाद विद्या निकेतन

मुख्य अतिथि एसीपी ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों को मिली नई प्रेरणा

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि, असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस द्वारा तीर चलाकर किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला तीरंदाजी संघ के महासचिव राजा भरत अवस्थी तथा धनश्यामदास शिवकुमार नागरिक हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री वृष भूषण मिश्रा उपस्थित रहे।
उन्होंने खिलाड़ियों को तीरंदाजी के महत्व एवं अनुशासन पर प्रेरणादायक संबोधन दिया।

अलग-अलग आयु वर्गों में दिखा उत्साह और प्रतिस्पर्धा

प्रतियोगिता में कानपुर नगर के 25 स्कूलों के लगभग 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
खिलाड़ियों ने इंडियन राउंड और रिकर्व बो में अंडर-10, अंडर-13, अंडर-15, और अंडर-17 बालक/बालिका वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया।
जिला तीरंदाजी संघ के महासचिव राजा भरत अवस्थी ने विजेता खिलाड़ियों को पदक और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

जल्द होगी नई तीरंदाजी प्रतियोगिता — महासचिव ने की घोषणा

विजेता खिलाड़ियों के उत्साह को देखकर महासचिव राजा भरत अवस्थी ने जल्द ही एक नई तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की। संघ के अध्यक्ष श्री श्रेयांश कपूर, सहसचिव संदीप कुमार पासवान, कोच फागू महतो और दीपक शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विकास जायसवाल, विशाल सविता, शिवम वर्मा, देवांश तिवारी, श्रेयांश श्रीवास्तव, इमरान अहमद, अश्विनी, देवराज दीक्षित, उत्कर्ष सरोज, शांभवी, आयुष दायमा, हरि शुक्ला सहित कई अधिकारियों और स्वयंसेवकों ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Comment