- कानपुर साउथ मैदान पर तृतीय अजय शर्मा स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले
कानपुर, 11 नवम्बर।
कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से सम्बद्ध एवं कानपुर साउथ क्लब द्वारा आयोजित ‘तृतीय अजय शर्मा स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता’ में आज खेले गए दो मुकाबलों में रोवर्स क्लब एवं के०डी०एम०ए० ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर विजयी रहकर अगली पारी में प्रवेश किया।
पहले मुकाबले (प्री क्वार्टर फाइनल) में ओलम्पिक रजि० ने 18 ओवरों में 9 विकेट पर 136 रन बनाए। टीम की ओर से गौरव पाठक ने 46, शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने नाबाद 31 एवं अलमास शौकत ने 21 रन बनाए। रोवर्स क्लब की ओर से अक्षय सेन ने 3 एवं नूरैन अली ने 2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोवर्स क्लब ने 15.2 ओवरों में 5 विकेट पर 140 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया। टीम की ओर से सलमान खुर्शीद (41), अभिषेक यादव (38) एवं सुव्रत तिवारी (नाबाद 29) ने शानदार बल्लेबाजी की।

दूसरे मुकाबले (क्वार्टर फाइनल) में के०डी०एम०ए० ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 255 रन ठोके।सतनाम सिंह ने 72 रन की आतिशी पारी खेली, जबकि प्रियांशु पाण्डे (44), सुमित सिंह राठौर (33), मोहित कटियार (33) एवं सुधांशु चौरसिया (नाबाद 32) ने शानदार योगदान दिया। जवाब में कानपुर क्रिकेटर्स की टीम 18.5 ओवरों में मात्र 128 रन पर ढेर हो गई। के०डी०एम०ए० के गेंदबाजों में प्रथम मिश्रा (3/13), सतनाम सिंह (2/15) और मयंक सिंह (2/31) सबसे सफल रहे।परिणामस्वरूप के०डी०एम०ए० ने 127 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।