- खिलाड़ियों के जोश और शानदार खेल से मुग्ध होकर दर्शकों ने की पैसों की बरसात
कानपुर, 10 नवंबर।
डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में रोशन शाह क्लब द्वारा सवाइन में आयोजित प्राइज मनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच सफ़ियापुर और रौतापुर के बीच खेला गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सब्बरवाल और पूर्व विधायक कृपा शंकर सिंह के पुत्र नितिन सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से किया।
दर्शकों की ओर से पैसों की बौछार
आयोजन अध्यक्ष पूर्व प्रधान अयाज़ खान ने बताया कि आज खेले गए मैचों में दर्शक और अतिथि खिलाड़ियों के प्रदर्शन से इतने प्रभावित हुए कि खिलाड़ियों पर इनामों की बौछार कर दी।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष जहीर खान ने बताया कि क्वार्टर फाइनल तक कुल 8 मैच खेले गए, जो बेहद रोमांचक रहे।
सेमीफाइनल में पहुंचीं चार टीमें
आयोजन सचिव समसुद्दः के अनुसार, सेमीफाइनल में रौतापुर, आसीवन, एफ-84 और वीरपुर की टीमें पहुंच चुकी हैं।
अब ये चारों टीमें Final Battle for Trophy के लिए आमने-सामने होंगी।
अब तक खेले गए मैचों के परिणाम
1️⃣ सफ़ियापुर बनाम रौतापुर → विजेता: रौतापुर
2️⃣ बहुराजमऊ बनाम स्टार क्लब → विजेता: बहुराजमऊ
3️⃣ आसीवन बनाम बिहार → विजेता: बिहार
4️⃣ गौरैय्या बनाम कूल्हा → विजेता: गौरैय्या
5️⃣ भगवंतनगर बनाम रौतापुर → विजेता: रौतापुर
6️⃣ एफ-84 बनाम बहुराजमऊ → विजेता: एफ-84
7️⃣ आसीवन बनाम आज़ाद क्लब → विजेता: आसीवन
8️⃣ वीरपुर बनाम गौरैय्या → विजेता: वीरपुर
72 वर्षीय खिलाड़ी संतराम बापू बने आकर्षण का केंद्र
सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी संतराम बापू (72 वर्ष) के खेल को दर्शकों ने खूब सराहा। आयोजन समिति ने उन्हें सम्मानित भी किया।
निर्णायक और कमेंटेटर की भूमिका
मैचों का निर्णयन आशीष पांडे, अनिल, तुषार, गौरव दुबे, अभिषेक और देवेंद्र ने किया।
वहीं कमेंट्री बॉक्स से चंद्रेश सिंह ने अपनी आवाज़ से मैदान का रोमांच दोगुना कर दिया।
डॉ. अश्वनी कुमार शुक्ल, लईक खान, नितिन पटेल, ओम प्रकाश पासवान, इलियास कुवैती, अनीस मास्टर, शिव प्रसाद चौधरी, लालू खान, खालिक भाई, अंकित परिहार आदि मौजूद रहे।