- अंतिम ओवर में तीन विकेट लेकर कानपुर साउथ फोनिक्स और ऑरेंज आर्मी के बीच मैच हुआ टाई
- टी केयर टाइटंस, कानपुर हीरोज, एस्पायरिस और माइटी मेवरिक्स ने जीते अपने मुकाबले
कानपुर, 9 नवम्बर।
यूनाइटेड चैंपियंस लीग (United Champions League) में रविवार को खेले गए पांच मुकाबलों में क्रिकेट प्रेमियों ने रोमांच से भरे क्षणों का लुत्फ उठाया। कानपुर साउथ फोनिक्स (Kanpur South Phoenix) और ऑरेंज आर्मी (Orange Army) के बीच हुआ मैच अंतिम ओवर तक चला और निलेश डुसेजा की शानदार गेंदबाजी ने मुकाबले को टाई में बदल दिया।
फोनिक्स और ऑरेंज आर्मी का मुकाबला रहा सांसें रोक देने वाला
टीएसएच पालिका ग्राउंड (TSH Palika Ground) पर खेले गए इस मैच में फोनिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन बनाए। गौरव ने 52 और अजय ठाकुर ने 48 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। ऑरेंज आर्मी के लिए वैभव ने तीन और जितेश शितानी ने दो विकेट लिए। जवाब में ऑरेंज आर्मी की टीम भी 25 ओवर में 163 रन पर ऑल आउट हो गई। विनीत मोगा ने 50 और विकास सिंह ने 54 रन बनाए। निलेश डुसेजा ने 13 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि तरुण द्विवेदी ने दो विकेट लिए। मैच का अंतिम ओवर बेहद रोमांचक रहा जब निलेश ने लगातार तीन विकेट लेकर हार को टाई में बदल दिया। निलेश डुसेजा और विनीत मोगा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
टी केयर टाइटंस ने रेंजर्स को 8 रनों से हराया
ओईएफ ग्राउंड (OEF Ground) पर हुए मुकाबले में टी केयर टाइटंस (T Care Titans) ने रेंजर्स (Rangers) को 8 रन से पराजित किया। टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन बनाए, जिसमें अक्षय ने नाबाद 43 और आदित्य शर्मा ने 22 रन जोड़े। रेंजर्स की ओर से अमित और प्रतीक ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में रेंजर्स की टीम 9 विकेट पर 154 रन ही बना सकी। कप्तान मोहित चोपड़ा ने 52 रन बनाए। टाइटंस के लिए अक्षय, हिमांशु, आमिर और जतिन ने दो-दो विकेट हासिल किए।
कानपुर हीरोज की 160 रनों से धमाकेदार जीत
कानपुर साउथ ए मैदान पर कानपुर हीरोज (Kanpur Heroes) ने फ्रेंड्स क्लब को 160 रनों से हराया। हीरोज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 8 विकेट पर 214 रन बनाए। कप्तान सतीश गुप्ता ने 44, रिंकू ने 30 और दीपक कुमार ने 27 रन बनाए। जवाब में फ्रेंड्स की टीम मात्र 13.3 ओवर में 54 रन पर ढेर हो गई। अभय यादव ने 5 और अभिषेक दुबे ने 2 विकेट लिए।
एस्पायरिस की बड़ी जीत, सुविधा ट्रैवल्स 141 रनों से हारा
एवरेस्ट क्रिकेट ग्राउंड (Everest Cricket Ground) पर एस्पायरिस (Aspiris) ने सुविधा ट्रैवल्स (Suhvida Travels) को 141 रनों से पराजित किया। एस्पायरिस ने 25 ओवर में 6 विकेट पर 248 रन बनाए। शादाब वारसी ने 60, एकलव्य हैदराबाद ने 56 और फैज अली ने 42 रन बनाए। जवाब में सुविधा ट्रैवल्स की टीम 19 ओवर में 107 रन पर सिमट गई। बंटी ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। फैज अली, साहिल टुटेजा और रविंद्र कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए।
माइटी मैवेरिक्स ने पिच रेडर्स को 134 रनों से दी मात
रामलखन भट्ट डिग्री कॉलेज मैदान (Ram Lakhan Bhatt Degree College Ground) पर माइटी मैवेरिक्स (Mighty Mavericks) ने पिच रेडर्स (Pitch Raiders) को 134 रनों से शिकस्त दी। मैवेरिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.1 ओवर में 189 रन बनाए। देवेश तिवारी ने 40 और करण फूलवानी ने 31 रन बनाए। पिच रेडर्स की टीम 16.5 ओवर में 55 रन पर ढेर हो गई। करण फूलवानी ने केवल 4 रन देकर 6 विकेट हासिल किए और टीम को शानदार जीत दिलाई।