तृतीय अजय शर्मा (टीटू) आमंत्रण T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता आज से शुरू 

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • कानपुर साउथ मैदान में होगा उद्घाटन मैच, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना करेंगे शुभारंभ
  • कानपुर साउथ मैदान पर रंगीन ड्रेस और सफेद गेंद से होगा रोमांचक मुकाबला

 

कानपुर, 09 नवम्बर।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध एवं कानपुर साउथ द्वारा आयोजित तृतीय अजय शर्मा (टीटू) आमंत्रण T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज से कानपुर साउथ मैदान में हो रहा है। प्रतियोगिता सचिव शैलेन्द्र शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी।

प्रतिष्ठित क्लबों की भागीदारी से बढ़ेगा टूर्नामेंट का स्तर

इस प्रतियोगिता में संघ से पंजीकृत A-डिवीजन की प्रमुख टीमें — डायमंड क्लब, रोवर्स क्लब, ओलंपिक रजि०, तरुण क्लब, कानपुर साउथ, खांडेकर क्रिकेट एकेडमी, आदर्श क्लब, सुपीरियर स्पिरिट, के.डी.एम.ए. और कानपुर क्रिकेटर्स — हिस्सा ले रही हैं। सभी मैच रंगीन ड्रेस में सफेद गेंद से खेले जाएंगे, जिससे खिलाड़ियों को पेशेवर अनुभव मिलेगा।

सुपीरियर स्पिरिट और आदर्श क्लब के बीच होगा उद्घाटन मुकाबला

उद्घाटन मैच सुपीरियर स्पिरिट और आदर्श क्लब के बीच सुबह 8:30 बजे से खेला जाएगा। मैच का उद्घाटन उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना द्वारा किया जाएगा।उद्घाटन समारोह में शहर के कई वरिष्ठ खिलाड़ी, खेल अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

खेल भावना और प्रतिभा का संगम बनेगा टूर्नामेंट

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य कानपुर के क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी माहौल में अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर देना है।कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षण में हो रही यह प्रतियोगिता स्थानीय क्रिकेट संरचना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Leave a Comment