प्राइजमनी वॉलीबॉल टूर्नामेंट के लिए विजेता और उपविजेता ट्रॉफी का अनावरण 

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • 10 नवंबर को संवाइन में होगा रोशन शाह स्पोर्ट्स क्लब द्वारा भव्य आयोजन

 

 

कानपुर, 9 नवंबर।

ग्राम संवाइन में रोशन शाह स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित प्राइजमनी वॉलीबॉल पुरुष प्रतियोगिता की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। आयोजक अयाज़ खान (समाजसेवी) ने बताया कि आयोजन को लेकर ग्रामवासी और खिलाड़ी दोनों उत्साहित हैं।प्रतियोगिता के लिए विजेता और उपविजेता ट्रॉफी सहित अन्य पुरस्कारों का अनावरण किया गया।

मैदान का निरीक्षण और तकनीकी सुझाव

डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल एसोसिएशन, उन्नाव के संयोजक डॉ. अश्वनी कुमार शुक्ल ने संवाइन ग्राम पहुँचकर मैदान का जायजा लिया।उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों को तकनीकी पहलुओं पर सुझाव दिए और सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीं।

विजेता को ₹11,000 और उपविजेता को ₹5,100 की नकद राशि

आयोजन समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जमीर खान, समसुद्दुहः और परवेज (पिंनटा) ने बताया कि —

विजेता टीम को विजेता ट्रॉफी, व्यक्तिगत पुरस्कार और ₹11,000 नकद राशि दी जाएगी।

उपविजेता टीम को उपविजेता ट्रॉफी, व्यक्तिगत पुरस्कार और ₹5,100 नकद राशि प्रदान की जाएगी।

सेमीफाइनल टीमों को भी प्रोत्साहन स्वरूप नकद राशि दी जाएगी।

बेस्ट खिलाड़ी को विशेष पुरस्कार (Best Player Award) से सम्मानित किया जाएगा।

12 टीमों की होगी भागीदारी, केवल उन्नाव जिले तक सीमित प्रतियोगिता

आयोजन सचिव शमसुद्ध और संयुक्त सचिव जहीर आजम ने बताया कि प्रतियोगिता में उन्नाव जनपद की 12 टीमें भाग लेंगी।बाहरी जिलों के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी, ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिल सके।

बैठक में कई गणमान्य उपस्थित

बैठक के दौरान अनीस मास्टर, आशिक अली, मेराज खान, डॉ. सम्मान, डॉ. इजहार, शिव प्रसाद चौधरी, गणेश साहू, लालू, अबरार खान और बबलू खान उपस्थित रहे।

Leave a Comment