- 10 से 14 नवम्बर तक हरी नगर, दिल्ली में होगी राष्ट्रीय प्रतियोगिता
कानपुर, 9 नवंबर।
विद्या भारती द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 14 नवम्बर 2025 तक हरी नगर, नई दिल्ली में किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में आशुतोष सत्यम झा को राष्ट्रीय संयोजक (National Coordinator) नियुक्त किया गया है।
अनुभव और समर्पण का शानदार उदाहरण
आशुतोष सत्यम झा वर्तमान में जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, कानपुर में शारीरिक शिक्षा एवं खेल शिक्षक (Physical Education & Sports Teacher) के रूप में कार्यरत हैं। साथ ही वे कानपुर बैडमिंटन संघ (Kanpur Badminton Association – KBA) के कार्यकारी सचिव (Executive Secretary) और क्रीड़ा भारती, कानपुर महानगर के सचिव (Secretary) भी हैं।
पाँचवीं बार मिला राष्ट्रीय संयोजक का दायित्व
यह लगातार पाँचवीं बार है जब उन्हें राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इससे पूर्व वे कर्नाटक (मंगलुरु), राजस्थान (जोधपुर), दिल्ली तथा चंडीगढ़ में आयोजित प्रतियोगिताओं में भी यह भूमिका निभा चुके हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दे चुके हैं सेवाएँ
आशुतोष सत्यम झा उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ (UPBA) के क्वालिफाइड अंपायर (Qualified Umpire) हैं।
उन्होंने थॉमस कप (Thomas Cup), उबर कप (Uber Cup) तथा बैडमिंटन प्रीमियर लीग (Badminton Premier League) जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में टेक्निकल ऑफिशियल (Technical Official) के रूप में कार्य किया है।
इसके अलावा वे स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) की राष्ट्रीय विद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में टीम मैनेजर एवं प्रशिक्षक (Coach) के रूप में भी कई बार योगदान दे चुके हैं।
बधाइयों का तांता, कानपुर के लिए गर्व का क्षण
उनकी इस नियुक्ति पर मुखतेज सिंह बदेशा (उपाध्यक्ष, SGFI), हेमचंद्र जी (संगठन मंत्री, पूर्वी उत्तर प्रदेश), जगदीश सिंह (क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख), अयोध्या प्रसाद मिश्रा, डॉ. ए. के. अग्रवाल (अध्यक्ष, KBA), डी. पी. सिंह (सचिव, KBA), महीप सक्सेना, सुशील गुप्ता, रवि दीक्षित, सौरभ श्रीवास्तव, प्रो. सुनील मिश्र (प्रबंधक) एवं अनिल त्रिपाठी (प्रधानाचार्य) आदि ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।