- एथलेटिक्स और शतरंज प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
कानपुर, 8 नवम्बर 2025।
विधानसभा किदवई नगर में आयोजित सांसद–विधायक खेल स्पर्धा का शनिवार को सफल समापन हुआ।
स्पर्धा के तीसरे दिन चिरंजी लाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में एथलेटिक्स और शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता – धावकों का जोश देखने लायक
जूनियर बालक वर्ग (1500 मीटर दौड़)
🥇 प्रथम स्थान – ऋषिराज
🥈 द्वितीय स्थान – ओजस गुप्ता
🥉 तृतीय स्थान – अमन सिंह
सीनियर बालक वर्ग (1500 मीटर दौड़)
🥇 प्रथम स्थान – सत्यम कुशवाहा
🥈 द्वितीय स्थान – अखिल गौतम
🥉 तृतीय स्थान – विशाल सविता

शतरंज प्रतियोगिता – दिमाग की बाजी में छाए युवा खिलाड़ी
सब-जूनियर वर्ग
🥇 प्रथम स्थान – माधव
🥈 द्वितीय स्थान – आर्यमान
🥉 तृतीय स्थान – सुरेंद्र
जूनियर वर्ग
🥇 प्रथम स्थान – आर्यन
🥈 द्वितीय स्थान – अभी
🥉 तृतीय स्थान – वैभव
सीनियर वर्ग
🥇 प्रथम स्थान – आदित्य यादव
🥈 द्वितीय स्थान – राज गुप्ता
🥉 तृतीय स्थान – अजीत सिंह
विजेताओं का सम्मान
पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ. चिरंजी लाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक सियाराम पाल, प्रधानाचार्य, समस्त स्टाफ एवं शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ. दिलीप द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ, जहाँ खिलाड़ियों ने खेल भावना और अनुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।