महिलाओं में इस्लामिया, पुरुषों में राजकीय स्टेडियम ने मारा मैदान

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूरे होने पर हमीरपुर में हुआ रोमांचक मुकाबला

 

हमीरपुर, 07 नवंबर।

भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शुक्रवार को राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में महिला और पुरुष वर्ग के बीच रोमांचक हॉकी मुकाबले खेले गए। महिला वर्ग में इस्लामिया इंटर कॉलेज हमीरपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की, जबकि पुरुष वर्ग में राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने बाजी मारी।

महिला वर्ग में इस्लामिया इंटर कॉलेज की जीत

महिला हॉकी मैच इस्लामिया इंटर कॉलेज हमीरपुर और स्टेडियम हमीरपुर के बीच खेला गया। मैच के पहले हाफ में 9 मिनट 43 सेकंड पर इस्लामिया कॉलेज की मेनका पाल ने निर्णायक गोल दागते हुए अपनी टीम को 1-0 से जीत दिलाई। स्टेडियम हमीरपुर उपविजेता रही।

पुरुष वर्ग में स्टेडियम हमीरपुर का दबदबा

पुरुष हॉकी मैच इस्लामिया इंटर कॉलेज और स्टेडियम हमीरपुर के बीच खेला गया। मैच के दूसरे हाफ में 17 मिनट 39 सेकंड पर कुनाल ने शानदार गोल करते हुए स्टेडियम हमीरपुर को 1-0 से विजयी बनाया। इस्लामिया इंटर कॉलेज को उपविजेता स्थान मिला।

विजेताओं का हुआ सम्मान

विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी विष्णुप्रिया, क्रीड़ा अधिकारी ब्रजेश सोनी, शुभम वर्मा (कनिष्ठ सहायक), दुर्गा प्रसाद गुप्ता (एथलेटिक्स प्रशिक्षक), शैलेन्द्र कुमार वर्मा (फुटबॉल प्रशिक्षक), प्रिंस जिम प्रशिक्षक सूरज पाल, और पारितोष दीक्षित सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Comment