ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल और यू.पी. किराना स्कूल सेमीफाइनल में पहुँचे

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • कानपुर सहोदय स्कूल खो-खो प्रतियोगिता बालिका वर्ग का भव्य आयोजन

 

कानपुर, 7 नवम्बर।

सेंट जोसेफ स्कूल के प्रांगण में आज कानपुर सहोदय स्कूल (केएसएस) जोन-बी के अंतर्गत बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन सेंट जोसेफ स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. सोनिया वर्गीस ने किया। कुल 24 टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

 

मैदान पर दिखा रोमांच, खिलाड़‍ियों ने दिखाया जज्बा

दिनभर चले मुकाबलों में छात्राओं ने उम्दा खेल भावना और फुर्ती का प्रदर्शन किया। हर मैच में रोमांच चरम पर रहा और कई बार परिणाम आखिरी मिनटों में तय हुआ।

मुख्य परिणाम

द गंगेस वर्ल्ड स्कूल ने तक्षशिला इंटरनेशनल को 7 अंकों से हराया।

हरमिलाप मिशन स्कूल ने न्यू किंग्स्टन सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 1 अंक से मात दी।

दिल्ली पब्लिक स्कूल वॉकओवर से विजेता रहा।

दुर्गा प्रसाद विद्या निकेतन (DPVN) ने एलेन हाउस स्कूल को 16 अंकों से हराया।

ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने के.आर. एजुकेशन सेंटर को 10 अंकों और एक पारी से मात दी।

स्कोमिया एकेडमी ने द गंगेस स्कूल को 2 अंकों से हराया।

यू.पी. किराना स्कूल ने लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए वी.एस. ऑल ब्राइट और स्कोमिया एकेडमी दोनों को पराजित किया।

कल होगा निर्णायक दिन

आयोजक समिति ने बताया कि कल 8 नवम्बर 2025 को क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे। आज के रोमांचक मुकाबलों के बाद ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल और यू.पी. किराना स्कूल ने सेमीफाइनल में प्रवेश सुनिश्चित कर लिया है।

Leave a Comment