राष्ट्रीय एकता दिवस पर ग्रीन पार्क से गूँजी एकता की आवाज

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • “Run for Unity” कार्यक्रम में दौड़ा कानपुर, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

कानपुर, 31 अक्टूबर।
भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में “Run for Unity” कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने सरदार पटेल को नमन करते हुए कहा कि “भारत की आज़ादी के बाद देश की साढ़े पाँच सौ से अधिक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण सरदार पटेल के अदम्य साहस और दूरदृष्टि का परिणाम था।”

“Run for Unity” केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि राष्ट्रीय भावना का प्रतीक — जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि “Run for Unity” केवल एक खेल गतिविधि नहीं है, बल्कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, सामूहिकता और सामाजिक सद्भाव की भावना को सशक्त करता है। जब हम ‘मैं’ और ‘मेरा परिवार’ की सोच से आगे बढ़कर समाज और राष्ट्र के लिए कार्य करते हैं, तभी सच्चे अर्थों में एकता और अखंडता की भावना सशक्त होती है।”
उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में समाज को जोड़ने और राष्ट्र को सशक्त करने के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

सरदार पटेल के योगदान को नमन

जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि आज का दिन हमें याद दिलाता है कि अखंड भारत का स्वरूप लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा, “स्वतंत्रता के उपरांत जब देश सैकड़ों रियासतों में बँटा हुआ था, तब पटेल जी ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और कुशल कूटनीति से भारत को एकता के सूत्र में बाँधा। आज की यह दौड़ उनके उसी ऐतिहासिक योगदान को नमन करने का प्रतीक है।”


राष्ट्रीय एकता की शपथ के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। शपथ में देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को हर परिस्थिति में बनाए रखने का संकल्प दोहराया गया। ग्रीन पार्क के मैदान में सैकड़ों नागरिकों, विद्यार्थियों, पुलिस कर्मियों, प्रशासनिक अधिकारियों और सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने एक स्वर में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का उद्घोष किया।

Leave a Comment