स्काउट गाइड जंबूरी की तैयारी को लेकर मंडलीय मीटिंग संपन्न

 

 

 

 

  • 23 से 29 नवंबर तक लखनऊ में होगा भव्य आयोजन

 

 

कानपुर, 26 अक्टूबर।

दुनिया की सबसे बड़ी स्काउट और गाइड जंबूरी की तैयारियों को लेकर कानपुर मंडल में जोश देखने को मिला। इस अवसर पर स्काउट भवन, बृजेंद्र स्वरूप पार्क में मंडलीय मीटिंग आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता सहायक प्रादेशिक आयुक्त (कानपुर मंडल) आर. सी. शर्मा ने की।

189 स्काउट-गाइड होंगे प्रतिभागी

जिला सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि कानपुर नगर से कुल 189 स्काउट-गाइड यूनिट लीडर्स के साथ इस भव्य आयोजन में हिस्सा लेंगे। वहीं सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त मयंक शर्मा ने डायमंड जुबिली जंबूरी के लिए दिशा-निर्देश साझा किए।

प्रतियोगिताओं और गतिविधियों पर हुआ मंथन

मीटिंग में फिजिकल डिसप्ले, फूड प्लाजा, फोक डांस, कैंप क्राफ्ट, प्राथमिक सहायता, पॉयनियरिंग, गेट, कैंप फायर, अनुमान लगाना, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं की तैयारियों पर चर्चा की गई।

कंटीजेंट लीडर हुए चयनित

कानपुर मंडल कंटीजेंट लीडर के रूप में डॉ. संतोष अरोड़ा (कानपुर) और सर्वेश श्रीवास्तव (फर्रुखाबाद) को चुना गया।
कानपुर नगर से राम जतन वर्मा और शारदा भाटिया कंटीजेंट लीडर होंगे, जबकि बंशी धर और डॉ. दिशा दुबे सहायक लीडर के रूप में टीम का नेतृत्व करेंगी।

बैठक में रहे अनेक प्रतिनिधि उपस्थित

मीटिंग में कानपुर नगर, औरैया, फर्रुखाबाद के यूनिट लीडर्स ने भाग लिया। इस अवसर पर मयंक शर्मा, सर्वेश तिवारी, नीता त्रिपाठी, प्रीती तिवारी, ऋषिका मिश्रा, सृष्टि श्रीवास्तव, रुचि दीक्षित, ज्योति यादव, अवंतिका कीर्ति, कोमल सिंह, शिव लाल, सभा शंकर द्विवेदी, कौशल राय, योगेश, नेम सिंह, मणिका तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment