कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन का हुआ विधिवत पंजीकरण

 

 

 

  • अब नए नाम से करेगा कार्य, खिलाड़ियों के लिए ऑनलाइन और एडवांस ट्रेनिंग की सुविधा होगी उपलब्ध

 

कानपुर, 23 अक्टूबर 2025।

कानपुर में तीन दशकों से बैडमिंटन खेल के विकास में सक्रिय संस्था कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन को अब एक नई पहचान मिल गई है। संस्था का विधिवत पंजीकरण “कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन (KBA)” के नाम से किया गया है।
संघ के सचिव डी.पी. सिंह ने बताया कि सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत अब सभी खेल संघों का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है, और इसी क्रम में यह कदम कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा उठाया गया है।

नई कार्यकारिणी का गठन

संस्था की नई कार्यकारिणी इस प्रकार घोषित की गई है—

प्रेसिडेंट: डॉ. ए.के. अग्रवाल

चेयरमैन: मनोज पांडे

वाइस प्रेसिडेंट्स: डॉ. मनीषा अग्रवाल एवं महीप सक्सेना

वाइस चेयरमैन: सुशील गुप्ता

एग्जिक्यूटिव सेक्रेटरी: सौरभ श्रीवास्तव एवं आशुतोष सत्यम झा

एडिशनल सेक्रेटरी: आशीष गोड

ट्रेज़रर: केशव द्विवेदी

इसके अलावा रवि दीक्षित, मनीष सिंघल, हेमंत तिवारी, इरशाद अहमद, कमलेश यादव और नरेंद्र शाह भी संघ की गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

खिलाड़ियों के विकास पर रहेगा विशेष फोकस

सचिव डी.पी. सिंह ने बताया कि इस वर्ष कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन न केवल विभिन्न वर्गों की स्थानीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा, बल्कि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए नई योजनाएं भी लागू करेगा।

संघ का लक्ष्य है कि सभी पंजीकरण, प्रतियोगिता प्रवेश और सूचनाएं ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से उपलब्ध हों, जिससे खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

एडवांस ट्रेनिंग की सुविधा शहर में ही

संघ की योजना है कि शहर के खिलाड़ियों को उन्नत प्रशिक्षण के लिए बाहर न जाना पड़े। इसके लिए केबीए (KBA) द्वारा एडवांस ट्रेनिंग और कोचिंग सुविधाएं कानपुर में ही उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे खिलाड़ियों के तकनीकी कौशल और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता में सुधार हो सके।

Leave a Comment