फिर आ रहा है यूपी और कानपुर के जूनियर क्रिकेटर्स के लिए सबसे बड़ा ‘क्रिकेट का त्योहार’

 

जेएनटी अण्डर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में चयन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की हुई शुरुआत

15 अप्रैल से 4 मई के बीच रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे खिलाड़ी, 15 मई से शुरू होगी प्रतियोगिता

कानपुर 15 अप्रैल।
जूनियर लेवल के क्रिकेटर्स जिस प्रतियोगिता का पूरे साल बेसब्री से इंतजार करते हैं, उसे अपने लिए क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार मानते हैं, वो फिर लौट रहा है। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउण्डेशन 15 मई से 4 जून के बीच 11वीं जेएनटी अण्डर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता लेकर आ गया है।
प्रतियोगिता के तहत खिलाड़ियों के चयन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 अप्रैल से 4 मई तक जेएनटी वेबसाइट पर शुरू हो रही है। आयोजन सचिव अमित मिश्रा ने बताया कि चूँकि इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के खिलाड़ी भाग लेते हैं और अण्डर 12 प्रतियोगिता वृहद स्तर पर प्रदेश में आयोजित होती है। इस कारण जेएनटी संस्था का यह प्रयास है कि इससे प्रदेश के नन्हे बच्चे अधिक संख्या में लाभान्वित हो सकें। पिछले वर्ष इस प्रतियोगिता में गुरुग्राम, दिल्ली, अलीगढ़, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, इलाहाबाद, हरदोई, लखनऊ, महाराजगंज, कौशाम्बी, बरेली के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इस बार भी प्रदेश के कई शहरों से इसमें बच्चों के शामिल होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि अंडर-12 के खिलाड़ियों के लिए कानपुर ही क्या प्रदेश के किसी भी एसोसिएशन या संस्था द्वारा कोई क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जाता है। ऐसे में जेएनटी इन खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा सबके सामने रखने का एक अवसर प्रदान करता है।

Leave a Comment