कानपुर, 21 अक्टूबर 2025।
शम्सी प्रीमियर लीग सीज़न-13 का राउंड-1 मंगलवार को रोमांचक मुकाबलों से भरा रहा। चार अलग-अलग मैदानों पर खेले गए मैचों में बल्लेबाज़ों के चौके-छक्के और गेंदबाज़ों की घातक गेंदबाज़ी दोनों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला।
जहां पहले मुकाबले में शम्सी स्ट्राइकर्स ने 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की, वहीं आखिरी मैच में शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 110 रनों से विशाल जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी मज़बूत की।
शम्सी स्ट्राइकर्स की एकतरफा जीत
रामकली स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में शम्सी स्मैशर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की, लेकिन पूरी टीम सिर्फ 13.1 ओवर में 52 रन पर सिमट गई। जवाब में शम्सी स्ट्राइकर्स ने मात्र 6.2 ओवर में बिना विकेट खोए 53 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीता।
मैन ऑफ द मैच: अशद – 5 ओवर, 12 रन, 4 विकेट।
शम्सी रेंजर्स का दमदार प्रदर्शन
दूसरा मैच ओईएफ ग्राउंड पर शम्सी ब्रदर्स और शम्सी रेंजर्स के बीच खेला गया। शम्सी ब्रदर्स की टीम 19.5 ओवर में 63 रन पर ऑल आउट हुई। जवाब में शम्सी रेंजर्स ने 10.4 ओवर में 165 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल की।
मैन ऑफ द मैच: अली शमशाद – 20 रन और 2 विकेट।
शम्सी सुपर ब्लास्टर्स की आखिरी ओवर में जीत
शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड पर हुए तीसरे मुकाबले में शम्सी सुपर ब्लास्टर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 25 ओवर में 7 विकेट पर 156 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए शम्सी स्पोर्टिंग की टीम 25 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन ही बना सकी।
शम्सी सुपर ब्लास्टर्स ने 4 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की।
मैन ऑफ द मैच: रेहान खान (सोमू) – 46 रन और 2 विकेट।
शम्सी स्पोर्टिंग क्लब की विस्फोटक जीत
मदर टेरेसा स्कूल ग्राउंड में खेले गए चौथे मैच में शम्सी पॉवर हिटर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी की।
शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 25 ओवर में 7 विकेट पर 272 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए शम्सी पॉवर हिटर्स की टीम 24 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन ही बना सकी। शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 110 रनों से शानदार जीत दर्ज की।
मैन ऑफ द मैच: जियाउद्दीन अशरफ (सलीम) – 55 रन।