- के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में हुई राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कानपुर का जलवा — शौर्य पटेल ने रजत पदक जीत कर बढ़ाया शहर का मान
कानपुर, 19 अक्टूबर।
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित 43वीं जूनियर एवं 9वीं पूमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 16 और 17 अक्टूबर को लखनऊ के के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में किया गया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेशभर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
कानपुर के शौर्य पटेल ने दिखाया दम
कानपुर के अंडर-59 किलोग्राम वर्ग में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ी शौर्य पटेल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। उनकी इस उपलब्धि पर कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गर्व व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अधिकारियों ने दी बधाई
पदक जीतने पर कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दीपक चौरसिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश दीक्षित, उपाध्यक्ष बलराम यादव एवं अविनाश चंद्र द्विवेदी, महासचिव प्रदीप सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष आलोक गुप्ता तथा सह सचिव प्रयाग सिंह ने खिलाड़ी शौर्य पटेल और उनके कोच अतुल दुबे को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
खिलाड़ी के प्रदर्शन की सराहना
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि शौर्य पटेल की मेहनत और समर्पण से आने वाले समय में वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।