नरेंद्र सिंह क्रिकेट एकेडमी के ट्रेनी शिवम ने सर्विसेज रणजी टीम में बनाई जगह, डेब्यू मैच में जड़ा नाबाद अर्धशतक

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

 

  • कोच नरेंद्र सिंह की मेहनत और अनुशासन का दिखा असर — एअरफोर्स के शिवम की सफलता ने सबको गर्वित किया

 

कानपुर, 15 अक्टूबर।

नरेंद्र सिंह क्रिकेट अकादमी के होनहार ट्रेनी शिवम ने सर्विसेज रणजी टीम में चयन पाकर कानपुर का नाम रोशन किया है। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 60 रन नाबाद बनाए और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

बचपन से जुड़ा क्रिकेट का जुनून
शिवम का क्रिकेट के प्रति जुनून बचपन से ही रहा है। उनकी लगन, अनुशासन और लगातार मेहनत ने आज उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। एअरफोर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने अपने खेल से सभी को गर्वित किया और कभी अभ्यास से समझौता नहीं किया।

नरेंद्र सिंह की देखरेख में निखरा खेल
नरेंद्र सिंह क्रिकेट अकादमी और कोच नरेंद्र सिंह की मेहनत, तकनीकी मार्गदर्शन और सही दिशा का नतीजा है कि शिवम ने इतनी कम उम्र में सर्विसेज रणजी टीम में जगह बनाई। कोच नरेंद्र सिंह ने शिवम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने इसे बचपन से क्रिकेट को समझने में मदद की सुराज उसकी सफलता न सिर्फ यूके लिए बल्कि पूरे शहर और प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।

एक प्रेरक कहानी हाशिए से सफलता तक की
शिवम ने अपने डेब्यू मैच में शानदार 78 रानोंकी पारी खेली। इसमें उन्होंने 6 चाय और दो छक्के भी लगाए। शिवम की कहानी उन तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं। यह साबित करता है कि सच्ची लगन, कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।

Leave a Comment