- यूनाइटेड चैंपियंस लीग में अमन ठाकुर की विस्फोटक शतकीय पारी
कानपुर, 11 अक्टूबर।
कानपुर साउथ फीनिक्स UCL ने एवरेस्ट क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए यूनाइटेड चैंपियंस लीग के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए कानपुर हीरोज UCL को 137 रनों से करारी शिकस्त दी। फीनिक्स की जीत के हीरो रहे अमन ठाकुर, जिन्होंने मात्र 47 गेंदों में 6 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा गौरव ने 51 और गौरी ने 47 रन बनाए, हालांकि गौरी रिटायर्ड हर्ट हुए।
फीनिक्स की मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी
कानपुर साउथ फीनिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 6 विकेट खोकर 283 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। गेंदबाजी में डॉ. अभिषेक दुबे और कप्तान आलोक पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए, जिससे हीरोज की टीम दबाव में आ गई।
कानपुर हीरोज की बल्लेबाजी लड़खड़ाई
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कानपुर हीरोज की टीम 30 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 146 रन ही बना सकी। अभय यादव ने 52 और संतोष गुप्ता ने 41 रनों की पारी खेली, लेकिन यह स्कोर फीनिक्स के विशाल लक्ष्य के सामने नाकाफी साबित हुआ। फीनिक्स के गेंदबाजों डॉ. सचिन, अमित गुप्ता और उमाशंकर वर्मा ने 2-2 विकेट लिए।