सर्वधर्म प्रार्थना और दीक्षा संस्कार के साथ स्काउटिंग कैंप संपन्न

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 84 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्काउटिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चों को मार्गदर्शन देने का लिया संकल्प
  • डॉ. प्रभात कुमार के निर्देशन में हुआ समापन समारोह

 

कानपुर, 9 अक्टूबर 2025।

प्रादेशिक मुख्यायुक्त (पूर्व आईएएस) डॉ. प्रभात कुमार के निर्देशन में तथा मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला मुख्यायुक्त दीक्षा जैन के नेतृत्व में आयोजित सात दिवसीय स्काउटिंग प्रशिक्षण कैंप का समापन आज सर्वधर्म प्रार्थना और दीक्षा संस्कार के साथ हुआ।

यह कैंप 3 अक्टूबर से प्रारंभ होकर आज सकुशल सम्पन्न हुआ, जिसमें स्काउटिंग के सिद्धांतों, अनुशासन और सेवा भावना पर विशेष बल दिया गया।

स्काउट भवन में हुआ बेसिक और एडवांस कोर्स का आयोजन

जिला सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि बच्चों को स्काउटिंग की जानकारी देने और विद्यालयों में गतिविधियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया था।

कुल 84 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बेसिक और एडवांस कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त किया, जो अब अपने-अपने विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को स्काउटिंग की शिक्षा देंगे।

सर्वधर्म प्रार्थना से हुई शुरुआत, राष्ट्रगान के साथ हुआ समापन

समापन दिवस पर कार्यक्रम की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना से हुई, जिसके बाद ओपन सेशन और दीक्षा संस्कार का आयोजन किया गया। राष्ट्रगान के साथ कैंप का औपचारिक विसर्जन किया गया।

प्रशिक्षण सत्रों में शशि कुमार शर्मा, किरण शर्मा, नीता त्रिपाठी, डॉ. सुनील कुमार सिंह, मिथलेश पांडे, प्रतिमा शुक्ला, कौशल राय, संजय तिवारी, मनीष कुमार, प्रीती तिवारी और कौशल विश्वकर्मा ने सक्रिय योगदान दिया।

सम्मान और आभार समारोह से बढ़ा उत्साह

कैंप में आए प्रशिक्षकों का सम्मान सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त मयंक शर्मा ने किया, वहीं सभी प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों के प्रति आभार जिला सचिव सर्वेश तिवारी ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर विशाल यादव, अजमेर सिंह, विमल गुप्ता, अल्का द्विवेदी, ललित दुबे, ज्ञानेंद्र गुप्ता, मुक्ता जैन, डॉ. प्रवीण कुमार झा, मान सिंह, निरुपमा पांडे और मधुरिमा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment