- 8 अक्टूबर से चंडीगढ़ में शुरू होगी बीसीसीआई सीनियर टी-20 चैंपियनशिप
कानपुर, 06 अक्टूबर 2025।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) की पांच महिला खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सीनियर महिला टी-20 टीम में स्थान बनाया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन 8 अक्टूबर से चंडीगढ़ में किया जाएगा।
पांच प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मिला राष्ट्रीय मंच
चयनित खिलाड़ियों में अर्चना देवी, एकता सिंह, बबीता यादव, गरिमा यादव एवं सोती रघुवंशी शामिल हैं। अर्चना देवी ऑफ-ब्रेक गेंदबाज हैं, जबकि एकता सिंह और बबीता यादव टीम की मुख्य बल्लेबाज हैं। वहीं, गरिमा यादव और सोती रघुवंशी मध्यम गति की तेज गेंदबाज के रूप में टीम की गेंदबाजी को मजबूती देंगी।
कोचों की देखरेख में तराशा गया हुनर
इन खिलाड़ियों को कानपुर के अनुभवी कोचों ने प्रशिक्षण दिया है। अर्चना देवी को कोच कपिल पांडे, गरिमा यादव को मोइनुद्दीन सिद्दीकी और बबीता यादव को जहीरूद्दीन ने प्रशिक्षित किया।
केसीए अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
खिलाड़ियों के चयन पर केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, अध्यक्ष एस. एन. सिंह और सचिव कौशल कुमार सिंह ने बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगामी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई।