- पूर्व पुलिस कमिश्नर बने ‘टीएसएच क्रिकेट इतिहास’ के गोल्डन चैप्टर, मैदान गूंजा तालियों से
कानपुर, 06 अक्टूबर 2025।
‘द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच)’ पालिका ग्राउंड पर रविवार को खेले गए एक रोमांचक मैत्री क्रिकेट मैच में आईपीएस अखिल कुमार ने टीएसएच क्रिकेट इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया।
पुलिस आयुक्त रहे अखिल कुमार ने इस मैच में भाग लेते हुए अपने 25वें मैच के साथ टीएसएच मैदान पर 1000 रन पूरे कर लिए। यह उपलब्धि न सिर्फ उनके खेल प्रेम का प्रतीक है, बल्कि पुलिस अधिकारियों के बीच खेल भावना की प्रेरक मिसाल भी बनी।

टीएसएच में ‘गोल्डन माइलस्टोन’ का क्षण, तालियों से गूंजा मैदान
मैच में पुलिस कमिश्नर इलेवन और मेयर इलेवन के बीच मुकाबला खेला गया। पुलिस कमिश्नर इलेवन के कप्तान अखिल कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 50 गेंदों में 55 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे।
उनकी यह पारी न सिर्फ टीम के लिए अहम रही बल्कि इसी के साथ टीएसएच मैदान पर उनके कुल रन 1000 के पार पहुंच गए।
यह ‘टीएसएच क्रिकेट इतिहास का यादगार पल’ बन गया, जब मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों, दर्शकों और अधिकारियों ने जोशीली तालियों के साथ अखिल कुमार का स्वागत किया। साथी खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि टीएसएच के इतिहास में गौरव का क्षण है।
मेयर इलेवन ने जीता मुकाबला, लेकिन दिन रहा अखिल कुमार के नाम
पहली पारी में पुलिस कमिश्नर इलेवन ने निर्धारित 20 ओवरों में 136 रन बनाए, जिसमें कप्तान अखिल कुमार की पारी सर्वाधिक रही। जवाब में मेयर इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16.3 ओवर में 140 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया।
मेयर इलेवन की ओर से पियूष मिश्रा (34 रन), देवांश स्वरूप (34 रन) और सचिन (37 नाबाद) ने शानदार बल्लेबाजी की।
वहीं, गेंदबाजी में पुलिस कमिश्नर इलेवन की तरफ से राहुल ने दो और गौरांग राठी ने एक विकेट लिया।
अखिल कुमार बने खेल भावना के प्रतीक
मैच के बाद ‘द स्पोर्ट्स हब’ के निदेशक प्रणीत अग्रवाल ने कहा कि “अखिल कुमार न केवल एक कुशल प्रशासक हैं, बल्कि खेल भावना के भी प्रतीक हैं। उनका 25वां मैच और 1000 रन का यह रिकॉर्ड हर खिलाड़ी के लिए प्रेरणा है।”
इस अवसर पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, खिलाड़ी और टीएसएच के सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।