खो-खो की कार्यशाला का हुआ सफल समापन

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक तैयार करने की दिशा में कानपुर बना साक्षी

 

कानपुर, 5 अक्टूबर 2025।

कानपुर में आयोजित दो दिवसीय खो-खो कार्यशाला का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। कार्यशाला के अंतिम दिन प्रतिभागियों की परीक्षा से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक तैयार करना था, ताकि खेल के इस पारंपरिक स्वरूप को नई दिशा और पहचान मिल सके।

तीन कक्षाओं में हुई परीक्षा, दो पालियों में हुआ मूल्यांकन

तुषार साहनी, संयुक्त सचिव, कानपुर ओलंपिक संघ ने बताया कि अंतिम दिन आयोजित परीक्षा तीन कक्षाओं में कड़ी निगरानी के बीच कराई गई। परीक्षा दो पालियों में हुई — प्रथम पाली में लिखित परीक्षा और द्वितीय पाली में वायवा व प्रैक्टिकल प्रदर्शन शामिल थे। प्रतिभागियों ने पूरे समर्पण और आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन किया। कार्यशाला में दूर-दूर से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया और परीक्षा में सफल होने की पूरी कोशिश की।

अनुभव साझा कर प्रतिभागियों ने जताया उत्साह

दो दिवसीय कार्यशाला के समापन पर प्रतिभागियों ने अपने अनुभव लिखित रूप में साझा किए। सभी ने कहा कि इस प्रशिक्षण ने उन्हें खेल के तकनीकी और निर्णायक दृष्टिकोण को और गहराई से समझने का अवसर दिया।

प्रशिक्षक प्रशांत पाटणकर ने दी शुभकामनाएं

प्रशिक्षक प्रशांत रमाकांत पाटणकर ने सभी प्रतिभागियों को आगामी परीक्षाओं और राष्ट्रीय स्तर पर चयन हेतु शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इतने वर्षों के बाद इस तरह की कार्यशाला का आयोजन होना अपने आप में खेल जगत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

ओलंपिक संघ ने जताया आभार

इस अवसर पर रजत आदित्य दीक्षित, महामंत्री कानपुर ओलंपिक संघ ने आयोजन में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों, विद्यालय प्रबंधन और ओलंपिक संघ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विशेष रूप से संयुक्त सचिव तुषार साहनी को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम में नीतू कटियार, आर.के. यादव, अजय, शाहाना सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment