- अंडर 14 और 17 में दबदबा, ओवरऑल चैंपियन बनी टीम
कानपुर, 24 सितंबर।
कानपुर नगर के बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में 69वीं जनपदीय विद्यालयीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) नीता त्रिपाठी ने किया। आयोजक सचिव श्री आशीष शुक्ला ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया।

अंडर 14 और 17 में बीएनएसडी का दबदबा
अंडर 14 (बालक वर्ग): बीएनएसडी शिक्षा निकेतन ने सेंट फ्रांसिस इंटर कालेज को (19-1) हराकर विजेता पद हासिल किया।
अंडर 14 (बालिका वर्ग): बीएनएसडी ने कानपुर विद्या मंदिर को (10-6) पराजित कर विजेता बनी।
अंडर 17 (बालक वर्ग): बीएनएसडी ने रामलला इंटर कालेज को (16-14) हराया। रामलला इंटर कालेज उपविजेता रही।
अंडर 17 (बालिका वर्ग): बीएनएसडी ने कानपुर विद्या मंदिर को (8-7) से हराकर विजेता बनी।

अंडर 19 में रोमांचक मुकाबले
अंडर 19 (बालक वर्ग): सेंट फ्रांसिस इंटर कालेज ने बीएनएसडी को (11-10) से हराया।
अंडर 19 (बालिका वर्ग): कानपुर विद्या मंदिर ने बीएनएसडी को (9-8) पराजित कर विजेता बनी।

मुख्य अतिथियों और रैफरी का योगदान
प्रतियोगिता में मुख्य रूप से श्री शिव सेवक शर्मा, श्री संदीप वर्मा, श्री प्रदीप और कानपुर खो-खो संघ के रैफरी श्री आनंद सोनकर, श्री राम जी, श्री अभिमन्यु, श्री अक्षय, श्री दीपक, श्री आलोक, श्री शिवम् गुप्ता, सुश्री रिचा उपस्थित रहे।