खेल की ‘खुशबू’ से महका यूपी

पूर्व भारतीय खिलाड़ी रीता डे ने खुशबू को मैन ऑफ द मैच अवार्ड के रूप में कैश प्राइज प्रदान किया।

 

राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में इलाहाबाद ने गोरखपुर को 129 रनों से हराया

इलाहाबाद के लिए खुशबू ने खेली 106 रनों की नाबाद पारी

कानपुर, 10 अप्रैल। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित डा० गौर हरि सिंहानिया स्मारक राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता फार ‘स्पार्क कप’ के दूसरे मुकाबले में इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने खुशबू (106 नाबाद) एवं तनू केसरवानी (8 पर 3 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के बल पर मण्डल क्रिकेट एसोसिएशन गोरखपुर को 129 रनों से पराजित कर दिया ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने 35 ओवरों में 8 विकेट पर 196 रन बनाये। इनकी ओर से खुशबू (106 नाबाद), शिवानी मौर्य ने 17 बनाये। मण्डल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ गोरखपुर की तरफ से काजल सिंह (29 पर 3 विकेट ) एवं संजना पासवान ने (38 पर 2 विकेट) लिये। प्रतिउत्तर में मण्डल क्रिकेट एसोसिएशन गोरखपुर की टीम 67 रन पर ही ऑल आउट हो गयी। जिसमें मल्लिका ने 13 एवं रूपा मिश्रा ने 11 रन बनाये। इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से तनू केसरवानी (8 पर 3 विकेट) एवं शालिनी सिंह (25 रन पर 2 विकेट) लिये। प्लेयर ऑफ दि मैच का पुरूस्कार खुशबू पाठक को रीता डे ने प्रदान किया।

कल का मैच (11 अप्रैल)
मंडल क्रिकेट एसोसिएशन गोरखपुर बनाम कानपुर (रेड)

Leave a Comment