कानपुर के दानिश ने शूटिंग चैंपियनशिप में लहराया परचम

 

 

 

  • डबल ट्रैप में गोल्ड, ट्रैप में सिल्वर मेडल किया अपने नाम

 

कानपुर, 7 सितंबर।

राजस्थान में 1 सितंबर से 6 सितंबर के मध्य संपन्न हुई 48वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में कानपुर के नामी शूटर दानिश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डबल ट्रैप में स्वर्ण पदक और ट्रैप इवेंट में रजत पदक जीतकर शहर और प्रदेश का गौरव बढ़ाया।

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया सम्मानित

प्रतियोगिता में शानदार उपलब्धि हासिल करने पर दानिश को भारत सरकार के पूर्व खेल मंत्री, ओलंपियन और सिल्वर मेडलिस्ट राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पदक पहनाकर सम्मानित किया। यह क्षण खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए गर्व से भर देने वाला रहा।

कानपुर का गौरव बढ़ाने वाले दानिश

दानिश पहले भी कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में कानपुर का नाम रोशन कर चुके हैं। उनके प्रदर्शन से न सिर्फ कानपुर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को गर्व महसूस हुआ है।

Leave a Comment