- 30 से अधिक बच्चों ने दिखाया कौशल
कानपुर/उन्नाव, 31 अगस्त।
जिला उन्नाव ताइक्वांडो द्वारा इंपैक्ट दोज़ग अकादमी, शुक्लागंज में कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। इसमें जिले के करीब 30 से 35 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिले के समाजसेवी श्रीमान अंशुमान तिवारी जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर जिला उन्नाव ताइक्वांडो के सचिव आकाश मिश्रा तथा आर.के.एस सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीमान सौरभ सिंह भी उपस्थित रहे।
निर्णायक व आयोजन की जानकारी
जिला कार्यवाहक सचिव श्रीमान सोनू कटारिया ने बताया कि हर वर्ष चार बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया जाता है और यह इस वर्ष का दूसरा आयोजन है। मुख्य निर्णायक की भूमिका में नेशनल रेफरी आशीष तिवारी, वैभव सविता, दिवा कटारिया तथा सहयोगी निर्णायक के रूप में वर्षा, दिव्या और सुशील उपस्थित रहे।
बेल्ट प्रमोशन के परिणाम
- व्हाइट से येलो बेल्ट
- वृद्धि अवस्थी
- मानवी
- विराट शर्मा
- इशिता द्विवेदी
- सिद्धि स्वास्थ्य
- दृष्टि
- संवि द्विवेदी
- येलो से ग्रीन बेल्ट
- जितेंद्र सिंह
- जानवी सिंह पटेल
- अक्षत कुशवाहा
- ग्रीन से ग्रीन वन
- अभयदीप चौहान
- निर्भय दीप चौहान
- ग्रीन वन से ब्लू बेल्ट
- आयुष श्रीवास्तव
- प्रज्वल भारद्वाज
- उज्जवल भारद्वाज
- श्रेयांश पटेल
ब्लू से ब्लू वन बेल्ट
- ईशान कनौजिया
- संध्या अवस्थी
- परी भारती
- ब्लू वन से रेड बेल्ट
- अवंतिका
- रेड से रेड वन बेल्ट
- सानिया गौतम
खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं
जिला उन्नाव ताइक्वांडो समिति ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें प्रोत्साहित किया।