उन्नाव को मिले तीन स्टेट रेफरी, कबड्डी में खुला जनपद का खाता

 

 

 

 

  • उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन ने घोषित किया परीक्षा परिणाम

 

कानपुर, 31 अगस्त।

उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्टेट कबड्डी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परिणाम की जानकारी देते हुए जिला कबड्डी एसोसिएशन, उन्नाव के अध्यक्ष ने बताया कि कानपुर में आयोजित इस परीक्षा में उन्नाव के तीन प्रतिनिधियों ने सफलता हासिल की है।

कृष्ण प्रताप, दिलीप व यथार्थ को मिली सफलता

उन्नाव के संयुक्त सचिव कृष्ण प्रताप सिंह, दिलीप यादव और यथार्थ बाजपेई को परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया गया।
इन तीनों को प्रमाण पत्र शुक्लागंज स्थित एसोसिएशन कार्यालय में एक सादे समारोह में वितरित किए गए।

उन्नाव के पहले स्टेट रेफरी बने

यह उपलब्धि खास इसलिए भी है क्योंकि यह तीनों उन्नाव के पहले स्टेट रेफरी हैं। समारोह में उपस्थित पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने इनका स्वागत और सम्मान किया। साथ ही उम्मीद जताई कि यह शुरुआत उन्नाव के लिए एक नए अध्याय का संकेत है और आने वाले समय में जिले से और भी स्टेट रेफरी सामने आएंगे।

समारोह में रही गरिमा

इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. राजेश सिंह, सुशील सांवरिया, कोषाध्यक्ष सोम गुप्ता, संयुक्त सचिव कपिल पाण्डेय, प्रीति गुप्ता, प्रणिता पाण्डेय, उत्कर्ष बाजपेई, सौरभ सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment