राजस्थान ने दिल्ली को हर पैमाने पर पटका

 

यशस्वी ने खेली राजस्थान के लिए यशस्वी पारी।

अधूरी रही दिल्ली की खाता खोलने की ख्वाहिश, राजस्थान के हाथों मिली 58 रनों से शिकस्त

आईपीएल 2023 के 11वें मुकाबले में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स का न तो खाता ही खुलने दिया और तो और उसे हर पैमाने पर बुरी तरह पटका। अपनी पहली जीत की तलाश में मैदान पर उतरी दिल्ली को राजस्थान ने मायूस करते हुए मुकाबला 58 रनों से अपने नाम किया। राजस्थान के सलामी बल्लेबाजों ने अपनी टीम को एक आतिशी शुरुआत दिलाते हुए एक बड़े स्कोर की नींव रखी। यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक लगाया तो वहीं जॉस बटलर ने भी अर्धशतक लगाया। अंतिम ओवरों में शिमरॉन हेटमायर के फिनिशिंग टच ने उन्हें 200 के क़रीब पहुंचा दिया। वहीं
दिल्ली शुरुआती विकेट गिरने के बाद वापसी नहीं कर पाई। वॉर्नर ने एक बढ़िया अर्धशतक जरूर लगाया, लेकिन जिस रन दर से दिल्ली को रनों की आवश्यकता था, उसके अनुसार वॉर्नर बल्लेबाजी करने में सफल नहीं हो पाए।

गेंदबाजी की बात करें तो खलील अहमद ने यशस्वी को काफी रूम दिया, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। बीच के ओवरों में दिल्ली के गेंदबाजों ने रनों पर अंकुश ज़रूर लगाया था लेकिन अंतिम ओवरों में फिर से कमजोर गेंदबाजी की गई। वहीं पावरप्ले में ही राजस्थान के गेंदबाजों ने दिल्ली के बल्लेबाजों पर शिकंजा कस लिया था। ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में दो बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज कर दिल्ली को बैकफ़ुट पर धकेल दिया था। इसके बाद आर अश्विन ने भी रायली रुसो का विकेट झटक कर किसी भी काउंटर अटैक के चांस को कम कर दिया। अपने हर गेंदबाज को संजू ने सही समय पर इस्तेमाल भी किया।

Leave a Comment