कानपुर के संजीव कुमार सिंह ने पास की वर्ल्ड एथलेटिक्स की ब्रॉन्ज लेवल परीक्षा

 

 

 

 

  • जिले के दूसरे तकनीकी अधिकारी बने, उत्तर प्रदेश की सूची में दर्ज हुआ नाम

 

कानपुर, 26 अगस्त।

भावनीनगर, कानपुर निवासी एवं भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) उत्तर मध्य क्षेत्रीय कार्यालय, कानपुर के मानव संसाधन विकास विभाग में सहायक सचिव पद पर कार्यरत संजीव कुमार सिंह ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स की ब्रॉन्ज लेवल तकनीकी अधिकारी परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है।

जिले के दूसरे तकनीकी अधिकारी

संजीव कुमार सिंह पहले ही इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन (IAAF) की लेवल-1 परीक्षा पास कर चुके हैं। अब ब्रॉन्ज लेवल परीक्षा पास करने के बाद वे कानपुर जिले के दूसरे तकनीकी अधिकारी बन गए हैं। इसके साथ ही वे उत्तर प्रदेश के केवल आठ तकनीकी अधिकारियों की सूची में शामिल होकर प्रदेश और कानपुर का गौरव बढ़ा रहे हैं।

बधाइयों का सिलसिला

इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एन.के. पांडेय, सचिव डॉ. नरेश चौधरी, उपाध्यक्ष विजय देवगन, वरिष्ठ संयुक्त सचिव दिनेश भदौरिया, सुरेंद्र सिंह रैयत, रंजीत सिंह चौहान, रमेश मिश्रा, कानपुर देहात के अध्यक्ष राजेश सिंह और आलोक शर्मा समेत कई खेलप्रेमियों ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Comment