- पैरा साइक्लिंग में स्वर्ण पदक जीतकर पाए विश्व चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका
कानपुर, 26 अगस्त।
ग्राम मखियाली, मुजफ्फरनगर (उ.प्र.) के युवा पैरा साइकलिस्ट समीर चौधरी ने हैदराबाद में मार्च 2025 के अंत में आयोजित राष्ट्रीय पैरा साइकलिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 किमी इंडिविजुअल टाइम ट्रायल (MC-4 कैटेगरी) में स्वर्ण पदक जीता।
उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर समीर चौधरी का चयन 28 से 31 अगस्त 2025 तक बेल्जियम के Ronse शहर में होने वाली “UCI Para Cycling Road World Championships” में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया गया है।
उत्तर प्रदेश में खुशी की लहर
समीर चौधरी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से उत्तर प्रदेश साइक्लिंग एसोसिएशन के परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई है। महासचिव आर.के. गुप्ता (Rupta) ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। एसोसिएशन ने समीर को ढेरों शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
शिक्षा के साथ खेल में संतुलन
समीर वर्तमान में हैदराबाद में रहकर हाई स्कूल की पढ़ाई कर रहे हैं और शिक्षा के साथ-साथ पैरा साइक्लिंग में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके पिता का नाम जमीरुद्दीन है।