- बधिर स्पोर्ट्स एसोसिएशन कानपुर मंडल के चुनाव सम्पन्न, वीएसएसडी कॉलेज हाल में हुई सामान्य बैठक
कानपुर, 24 अगस्त।
बधिर स्पोर्ट्स एसोसिएशन कानपुर मंडल के तत्वावधान में सामान्य बैठक एवं चुनाव वी.एस.एस.डी. कॉलेज हाल, नवाबगंज में सम्पन्न हुए। इस अवसर पर लगभग 50 बधिर सदस्य उपस्थित रहे। चुनाव प्रक्रिया की देखरेख चुनाव अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल एवं पीठासीन अधिकारी बलराम सिंह जादौन ने की।
🔸 चुनाव परिणाम
चेयरमैन : राहुल निगम
उप चेयरमैन : शालिनी श्रीवास्तव, गिरीश चंद्र भगवानानी
अध्यक्ष : सौरभ श्रीवास्तव
उपाध्यक्ष : सौरभ अग्रवाल
संयुक्त मंत्री : आशू दीक्षित, पारुल दीक्षित
कोषाध्यक्ष : मनीष शर्मा
कार्यकारिणी सदस्य : जुल्फिकार हुसैन रिजवी, अरुण सिंह, आशीष सिंह, सूरज चित्रे
🔸 बधाई और धन्यवाद
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद उपस्थित सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी और उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ व्यक्त कीं। साथ ही एसोसिएशन की गतिविधियों को और अधिक सशक्त व प्रभावी बनाने का संकल्प भी लिया गया।