- सीएचएस गुरुकुलम में बैडमिंटन और ग्रीनपार्क में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन
कानपुर, 21 अगस्त।
नवीन पीढ़ी के खिलाड़ियों को मंच देने और खेल प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से कानपुर में लगातार खेल आयोजनों की श्रृंखला जारी है। इसी क्रम में 22 अगस्त से दो बड़े टूर्नामेंट शुरू हो रहे हैं—केएसएस इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट और कानपुर टेबल टेनिस प्रतियोगिता।

सीएचएस गुरुकुलम में गूंजेगी शटल की आवाज़
सीएचएस एजुकेशन सेंटर के तत्वावधान में 22 और 23 अगस्त को सीएचएस गुरुकुलम स्कूल में केएसएस इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित होगा। इस प्रतियोगिता में जोन-बी के सीबीएसई स्कूलों की लड़कियों की 19 और लड़कों की 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
टूर्नामेंट का उद्घाटन 22 अगस्त को सुबह 9 बजे होगा। मुख्य अतिथि होंगे श्री डी.पी. सिंह (मानद महासचिव, कानपुर जिला बैडमिंटन संघ)।
ग्रीनपार्क में दिखेगा टेबल टेनिस का जलवा
इसी क्रम में कानपुर टेबल टेनिस संघ द्वारा 22 से 24 अगस्त तक ग्रीनपार्क के बहुउद्देशीय हाल में कानपुर टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
इसका उद्घाटन 22 अगस्त को अपराह्न 12 बजे होगा। मुख्य अतिथि होंगे श्री श्रीराम जी और श्री संजीव पाठक (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ)।
खेल प्रतिभाओं को मिलेगा बड़ा मंच
दोनों प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यालय स्तर और जनपदीय स्तर पर उभरते खिलाड़ियों को मंच देना है। आयोजकों का मानना है कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को न केवल प्रतिस्पर्धात्मक माहौल मिलेगा बल्कि वे भविष्य की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार भी होंगे।