- पीलीभीत में होने वाली स्टेट फुटबॉल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेगी मंडलीय टीम
कानपुर, 19 अगस्त।
खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में 31 अगस्त से 7 सितंबर तक पीलीभीत में सब जूनियर अन्तर मण्डलीय स्टेट फुटबॉल चैम्पियनशिप आयोजित होगी।
22-23 अगस्त को ग्रीनपार्क में होगा चयन
कानपुर मंडल की टीम के चयन हेतु ट्रायल 22 और 23 अगस्त को ग्रीन पार्क स्टेडियम में शाम 3 बजे से आयोजित किया जाएगा।
पात्रता और आवश्यक दस्तावेज
चयन के लिए वही खिलाड़ी पात्र होंगे जिनकी जन्मतिथि 01 जनवरी 2012 से 31 दिसम्बर 2013 के बीच की हो। खिलाड़ियों को जन्म प्रमाण पत्र (जन्म के एक वर्ष के भीतर जारी), आधार कार्ड, फुटबॉल रजिस्ट्रेशन नंबर और 4 पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा।
संपर्क अधिकारी
खिलाड़ी चयन ट्रायल के दौरान सुनील कुमार, आसिफ इकबाल एवं फुटबॉल कोच अमित कुमार से सम्पर्क कर सकते हैं।