ऋषभ और श्रियांशी बने कानपुर बैडमिंटन चैंपियन

 

 

  • COSCO कानपुर जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप में रोमांचक मुकाबले, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

 

कानपुर, 17 अगस्त।
नेट क्रशर बैडमिंटन एकेडमी, मैनावती मार्ग पर चल रही तीसरी COSCO कानपुर जिला सीनियर्स एवं मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में रविवार को खेले गए मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। खिलाड़ियों ने कई वर्गों में कड़ा संघर्ष कर शानदार जीत दर्ज की।

पुरुष वर्ग – ऋषभ का दबदबा

पुरुष एकल फाइनल: ऋषभ कुमार ने शानदार वापसी करते हुए प्रथम सिंह को 09-21, 21-19, 21-18 से हराकर खिताब जीता।

सेमीफाइनल 1: ऋषभ कुमार ने शीर्ष वरीय अनुज कुमार गौतम को 13-21, 21-14, 21-19 से हराया।

सेमीफाइनल 2: प्रथम सिंह ने अखिलेश कुमार कश्यप को 19-21, 21-18, 14-4 से मात दी।

पुरुष युगल: अखिलेश कुमार कश्यप और ऋषभ कुमार की जोड़ी का मुकाबला अमृतमय विश्वास और मैब्रम ब्रजमणि सिंह से हुआ।

महिला वर्ग – श्रियांशी का जलवा

महिला एकल: श्रियांशी रंजन ने अनुकृति टंडन को 15-21, 21-14, 21-16 से मात दी।

महिला युगल: प्रिया द्विवेदी और श्रियांशी रंजन की जोड़ी ने इशिका श्रीवास्तव और जहान्वी सलूजा को 21-9, 21-9 से आसानी से हराया।

मिश्रित युगल: अनुज कुमार गौतम और प्रिया द्विवेदी ने अखिलेश कश्यप/इशिका श्रीवास्तव को 13-21, 21-14, 21-10 से हराया।

वरिष्ठ वर्ग – अनुभव का कमाल

महिला एकल 35+: प्रकृति मेहरोत्रा ने निधि कनोडिया को 21-16, 21-19 से हराया।

मिश्रित युगल 35+: कंचन और अर्जुन सिंह ने प्रणय द्विवेदी/प्रकृति मेहरोत्रा को 21-11, 21-13 से मात दी।

पुरुष युगल 40+: अर्जुन सिंह गौर/रवि दीक्षित ने दिनेश सिंह/मनीष कुमार खरवार को 21-18, 21-8 से हराया।

पुरुष एकल 50+: अर्जुन सिंह गौर को डॉ. आनंद कुमार पर वॉकओवर मिला।

पुरुष युगल 50+: डॉ. आनंद कुमार और डॉ. दिनेश सिंह मर्तोलिया की जोड़ी ने डॉ. अंबरीश गुप्ता और प्रणय द्विवेदी को 21-15, 21-19 से हराकर खिताब जीता।

सम्मान और धन्यवाद ज्ञापन

विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र तथा प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण में डी.पी. सिंह (सचिव), सौरभ श्रीवास्तव (कार्यकारी सचिव), आशुतोष सत्यम झा, हेमंत तिवारी, मनीष सिंहल, इरशाद अहमद, कमलेश कुमार यादव, नरेन्द्र शाह, अमित खत्री, श्रीनाथ पांडे समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए खिलाड़ियों ने कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन का आभार जताया।

Leave a Comment